सीरियल अनुपमा की कहानी में टूटने वाला है दुखों का पहाड़
सीरियल अनुपमा की कहानी में इस समय रजनी एक के बाद एक चाल चले जा रही है. रजनी ने कसम खा ली है कि वो हर हालत में अनुपमा को बर्बाद करके दम लगी. रजनी तो अनुपमा को अपनी सहेली तक नहीं समझती है. हालांकि रजनी ने कभी भी अनुपमा को इस बात का एहसास नहीं होने दिया है. सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, अनुपमा रजनी से पराग के बार में जानने की कोशिश करती है. रजनी अनुपमा को पूरी बात नहीं बताती है. इसी बीच भारती और वरुण के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हो जाती हैं. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और बड़ा बवाल खड़ा होने वाला है जिसकी वजह से अनुपमा की परेशानियां बढ़ जाएंगी.