19 मिनट के वायरल वीडियो पर Payal Gaming ने तोड़ी चुप्पी
Payal Gaming Breaks Silence On 19 Minute Viral Video: खबरों में इन दिनों एक नाम बहुत छाया हुआ है और वो है मशहूर गेमिंग इंफ्लुएंसर पायल धरे (Payal Dhare) का जिन्हें पायल गेमिंग (Payal Gaming) के नाम से भी जाना जाता है. सोशल मीडिया पर एक कथित 19 मिनट का MMS वीडियो वायरल (Viral MMS Video) हो रहा है, जिसे पायल गेमिंग का बताया जा रहा है.
2/8
पायल ने बताया 19 मिनट के वीडियो का सच
इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहे पायल गेमिंग ने नाम से इस वीडियो को लेकर एक्सपर्ट और पायल के फैंस का मानना है कि, यह क्लिप पूरी तरह से फेक और AI जेनरेटड है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है इसका सच पायल ने खुद बता दिया है.
3/8
19 मिनट के वायरल वीडियो पर पायल का बयान
19 मिनट के वायरल वीडियो (19 Minute Viral Video) पर अब पायल धरे उर्फ पायल गेमिंग ने चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने साफ किया कि, वायरल हो रहे वीडियो से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
Advertisement
4/8
क्या है Payal Gaming के वायरल वीडियो की सच्चाई?
पायल गेमिंग ने अपने बयान में कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतनी पर्सनल और परेशान करने वाली किसी चीज के बारे में पब्लिकली बोलना पड़ेगा. पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मेरे नाम को जोड़कर कुछ गलत वीडियो अपलोड किए गए हैं. मैं इसे साफ तौर से कहना चाहती हूं, कि उस वीडियो में दिखाई दे रही लड़की मैं नहीं हूं और इसका मेरी लाइफ, मेरी पसंद या मेरी पहचान से कोई रिलेशन नहीं है.'
5/8
'ऐसे कामों के नतीजे स्क्रीन तक सीमित नहीं'
पायल गेमिंन ने इसे बेहद दर्दनाक बताते हुए कहा, 'सबसे ज्यादा दुख इसे गलत तरीके से दिखाए जाने को लेकर नहीं है, बल्कि इस बात से हुई है कि डिजिटल दुनिया में कितनी तेजी और आसानी से किसी व्यक्ति की गरिमा को ठेस पहुंचाई जा सकती है. ऐसे कामों के नतीजे सिर्फ स्क्रीन तक सीमित नहीं रहते, बल्कि असली लोगों, असली परिवारों और असली जिंदगियों को प्रभावित करते हैं.'
6/8
Payal Gaming ने क्यों उठाई आवाज?
पायल ने आगे लिखा, 'मैंने हमेशा नेगेटिविटी के सामने चुप रहने में यकीन किया है. हालांकि इस सिचुएशन में क्लैरिटी और आवाज की जरूरत है, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि उन कई औरतों के लिए भी जो इसी तरह के ऑनलाइन अब्यूज और कैरेक्टर अटैक का शिकार होती हैं. यह कोई नुकसान न पहुंचाने वाला कंटेंट नहीं है, यह बहुत दुख देने वाला और इंसानियत को नुकसान पहुंचाने वाला, दुखद और अमानवीय है.'
Advertisement
7/8
'उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं'
'मैं आम लोगों और मीडिया के लोगों से रिक्वेस्ट करती हूं कि वे इस मटीरियल को किसी भी तरह से शेयर, दोबारा बनाने या इसके बारे में अंदाजा लगाने से बचें. मेरे नाम और मेरी तस्वीर के गलत इस्तेमाल को रोकने और कानून के हिसाब से जवाबदेही पक्का करने के लिए सही कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं. मैं उन लोगों की बहुत शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इस मुश्किल समय में सपोर्ट, हमदर्दी और समझदारी दिखाई. आपकी मेहरबानी और भरोसे ने मुझे उस समय हिम्मत दी जब मुझे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.
8/8
खतरनाक रूप ले चुकी है डीपफेक टेक्नोलॉजी
गौरतलब है कि, पायल धरे के साथ हुई यह घटना डिजिटल सिक्युरिटी पर कई गंभीर सवाल खड़े करती है. आज डीपफेक टेक्नोलॉजी इतनी खतरनाक बन चुकी है कि इसके जरिए किसी भी शख्स का चेहरा किसी भी वीडियो में बड़ी सफाई के से साथ फिट करके उसे बदनाम किया जा सकता है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy