Kabir Bedi की इंटरनेशनल पॉपुलैरिटी बनी Parveen Babi से दूरी का कारण?
Kabir Bedi: अपनी मखमली आवाज और इम्प्रेसिव पर्सनैलिटी के लिए जाने-जानें वाले बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी (Kabir Bedi) और भारत की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस परवीन बॉबी (Parveen Babi) का रिश्ता किसी से भी छुपा नहीं है. 70-80 के दशक में दोनों का रिश्ता खूब सुर्खियों में था. जब इनका इश्क परवान चढ़ा, तो सभी को लगा कि इनकी जोड़ी इतिहास रचेगी, लेकिन किसे पता था कि इस रिश्ते में ऐसा जहर घुलेगा कि, दोनों की राहें जुदा हो जाएंगी.