Border 2: आखिर कहां से आया 'लाहौर तक' वाला धाकड़ डायलॉग? स्क्रिप्ट को लेकर भिड़ गए थे वरुण और लेखक! फिर कैसे बनी बात
Border 2: आखिर कहां से आया 'लाहौर तक' वाला धाकड़ डायलॉग? स्क्रिप्ट को लेकर भिड़ गए थे वरुण और लेखक! फिर कैसे बनी बात
Border 2: मल्टी स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' का बीते दिन टीजर जारी किया गया. 2 मिनट के इस टीजर में सनी देओल का एक डायलॉग काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं ये डायलॉग कहां से आया.
By: Sadhna Mishra |
Published: December 17 2025, 11:40 PM IST
Border 2 Trending Dialogue: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनीं मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' (Border 2) का 16 दिसंबर 2025 को टीजर जारी किया गया, जो आते ही इंटरनेट पर छा गया. 2 मिनट के टीजर ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिसकी हो रही है वो टीजर में सुना गया एक डायलॉग (Border 2 Dialogue) है.
2/9
Border 2 का हिट हुआ ये डायलॉग
बीते दिन जारी हुए टीजर के एक सीन में देखा गया कि, सनी देओल पूछते हैं आवाज कहां तक जानी चाहिए? तब आवाज आती है, 'लाहौर तक' और यही वो डायलॉग है, जो टीजर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच हिट हो गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये डायलॉग आया कहां से?
3/9
स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था ये डायलॉग
टीजर लॉन्च के दौरान फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि, टीजर में सुना गया ये कल्ट डायलॉग पहले फिल्म की स्क्रिप्ट का हिस्सा था ही नहीं, बल्कि यह सेट पर हुई एक असल घटना का नतीजा है, जिसने टीजर में जान झूंक दी.
Advertisement
4/9
डायरेक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
डायरेक्टर ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, ये डायलॉग आया कहां से? उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान वह एक NDA के ट्रेनिंग सेंटर पर थे, जहां कुछ कैंडेट्स से परेड और फॉल-इन-लाइन की ड्रिल करवाई जा रही थी और यही हुए एक इंसीटेंस से ये डायलॉग आया.
5/9
कहां से आया ये डायलॉग?
उन्होंने आगे बताया, 'परेड करवा रहे इंस्ट्रक्टर को लगा कि उनमें एनर्जी कम है और इसलिए उन्होंने जोर से आवाज देते हुए कहा कि, 'आवाज क्यों नहीं निकल रही तुम्हारी? ये आवाज कहां तक जानी चाहिए?' औन उन सब कैडेट्स ने चिल्लाकर कहा 'लाहौर तक' यही से ये डायलॉग मिला.'
6/9
आसान नहीं था फिल्म में डायलॉग को लाना
जवानों की ये लाइन वरुण धवन और डायरेक्टर दोनों को ही काफी पसंद आई, लेकिन इसे फिल्म में लेना आसान नहीं था. क्योंकि, जैसे ही वरुण धवन ने ये लाइन सुनी उन्होंने डायरेक्टर से इसे फिल्म में लेने की सिफारिश की, लेकिन लेखक इसे स्क्रिप्ट में शामिल करने को तैयार नहीं था.
Advertisement
7/9
वरुण धवन की एक जिद से बदला डायरेक्टर का फैसला
लेकिन जब यह लाइन वरुण धवन के रूह में बैठ चुकी थी, तो वह हार मानने वाले कहां थे. वह डायरेक्टर के पीछे पड़ गए कि, यह मोमेंट बहुत ही असली और पावरफुल है. वरुण की लगातार रिक्वेस्ट और जिद को देखते हुए अनुराग सिंह ने यह शर्त रखते हुए वरुण की बात मानी की इसे सिर्फ टीजर में ही इस्तेमाल किया जाएगा.
8/9
Sunny Deol से मदद मांगने पहुंचे वरुण
हालांकि, डायरेक्टर के कहने के बावजूद वरुण को डर था कि शायद वह इस बात को भूल जाएं या बाद में मन बदल लें. ऐसे में वह मदद मांगने के लिए फिल्म के लीड एक्टर सनी देओल के पास पहुंच गए और उन्होंने उनसे गुजारिश की कि वे एक बार डायरेक्टर से इस बारे में बात करें.
9/9
Sunny Deol की दहाड़ से सेट पर खड़े हुए रोंगटे
वहीं जब सनी देओल ने सेट पर इस डायलॉग को परफॉर्म किया, तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखें फटी रह गई. वरुण ने अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, सनी सर के मुंह से डायलॉग सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे और मुझे लगा आवाज सच में वहां तक पहुंच गई होगी.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy