अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और दानिश पंडोर (Danish Pandor) की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) इस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. हाल ये है कि फैंस के साथ साथ बॉलीवुड सितारों पर भी इस फिल्म का खुमार चढ़ चुका है. बॉलीवुड के कई सितारे अब तक सोश मीडिया पर रणवीर सिंह की फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. हाल ही में प्रीति जिंटा ने फिल्म धुरंधर की जमाने के सामने तारीफ की थी. इस लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ गया है. यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा की... जिन्होंने जमाने के सामने धुरंधर की खूब तारीफ की है. इस दौरान सुनीता अहूजा कुछ ऐसा बोल बैठीं जिसकी वजह से लोगों ने गोविंदा की मजाक बनानी शुरू कर दी. बीते दिन ही सुनीता अहूजा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. इस दौरान सुनीता अहूजा अपने कुत्ते के साथ मीडिया से बात करती दिखीं.
सुनीता अहूजा ने धुरंधर के लिए कही ये बात
मीडिया ने सुनीता अहूजा से पूछा कि क्या उन्होंने अब तक फिल्म धुरंधर देखी है. इसके जवाब में सुनीता अहूजा ने कहा, यार धुरंधर कितनी जबरदस्त फिल्म थी. अक्षय खन्ना ने तो कमाल ही कर दिया है. ये फिल्म देखकर मुझे बहुत मजा आया. अक्षय खन्ना फिल्म में बहुत खूबसूत लग रहा है. क्या धांसू कमबैक किया है उसने... वो मेरा फेवरेट है. रणवीर सिंह भी मेरा फेवरेट है और अक्षय कुमार भी... सॉरी अक्षय खन्ना.... दोनों ने फिल्म में बढ़िया काम किया है. इस दौरान सुनीता अहूजा का कुत्ता मीडिया को निहारता दिखा. ऐसे में सुनीता अहूजा ने मीडिया को बताया कि उनका कुत्ता बीते जन्म में सुपरस्टार था.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
गोविंदा की क्यों बन रही है मजाक
मीडिया के बात करते हुए सुनीता अहूजा ने अक्षय खन्ना को अक्षय कुमार बना दिया. यही वजह है जो लोग सुनीता अहूजा की सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. लोग सुनीता अहूजा की मजाक बना रहे हैं. इसके अलावा लोगों ने गोविंदा को भी ताने कसने शुरू कर दिए हैं. लोग कह रहे हैं कि सुनीता अहूजा को अब गोविंदा से भी बात करनी चाहिए. अब समय आ गया है जब गोविंदा को भी अक्षय खन्ना की तरह कमबैक करना होगा. अब ये तो हर कोई जानता है कि फिल्म पार्टनर के बाद गोविंदा का बॉलीवुड करियर तो जैसे डूब ही गया. गोविंदा लंबे समय से एक हिट के लिए तरस रहे हैं. इंडस्ट्री में कोई भी गोविंदा को काम नहीं दे रहा है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates