सीरियल अनुपमा की कहानी में मचने वाला है बवाल
सीरियल अनुपमा की कहानी में अनुपमा रजनी के जाल में फंसती चली जा रही है. अनुपमा को समझ ही नहीं आ रहा है कि रजनी उसका लगातार इस्तेमाल कर रही है. सहेली बनकर रजनी अनुपमा की जड़ें खोद रही है. सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, अनुपमा से रजनी पेपर्स पर साइन करवाने के लिए पूछती है. दूसरी तरफ वरुण मंगश का सामना करता है. मंगेश अनुपमा और भारती पर हाथ उठाने की कोशिश करता है. ऐसे में वरुण अनुपमा और भारती के सामने मंगेश की धुलाई करता है. वरुण का ये अंदाज देखकर अनुपमा खुश हो जाती है. वहीं रजनी अनुपमा से भारती और वरुण की शादी करने के लिए कह देती है. ऐसा करके रजनी अनुपमा को चारों तरफ से घेरने वाली है. जल्द ही सीरियल अनुपमा की कहानी में एक नया ड्रामा शुरू हो जाएगा.