फीमेल गेमिंग क्रिएटर कौन है?
भारत की गेमिंग दुनिया में जब भी किसी बड़ी फीमेल क्रिएटर का नाम आता है, तो पायल गेमिंग (Payal Gaming) का नाम सबसे टॉप पर रहता है. लेकिन इन दिनों पायल अपनी गेमिंग स्किल्स की वजह से नहीं, बल्कि एक बड़े विवाद और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक कथित प्राइवेट वीडियो वायरल होने की खबरें आ रही हैं.