सितारों से सजी शाम, बच्चों के इवेंट में दिखा बॉलीवुड का ग्लैमर
Dhirubhai Ambani School Annual Day: धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का एनुअल-डे इस बार किसी फिल्मी अवॉर्ड नाइट से कम नहीं रहा. बच्चों के इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सितारे स्कूल पहुंचे और पैपराजी के कैमरे लगातार क्लिक होते रहे. ऐश्वर्या-अभिषेक की क्यूट केमिस्ट्री से लेकर शाहरुख-गौरी के स्वैग और शाहिद-मीरा के स्टाइल से करिश्मा-करीना के ग्लैम तक, हर किसी ने लाइमलाइट बटोरी.