साल 2025 में इन 8 शोज का डब्बा गोल, रातों रात हुए बंद
Top 8 Flopped Shows In 2025: साल 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है और अब हर कोई नए साल के स्वागत की तैयारियों में लग गया है. टीवी जगत में भी हर साल नए साल का दिल खोलकर स्वागत किया जाता है, लेकिन इस साल इंडस्ट्री में क्या क्या हुआ? इस पर भी एक नजर जरूर मारी जाती है. साल 2025 में टीवी जगत में कई हिट शोज आए, जिसमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी सबसे बड़ा है, लेकिन इसी साल ही टीवी जगत में कई और भी शोज आए, जो फ्लॉप साबित हुए. आइए आपको इस साल के टॉप 8 फ्लॉप शोज के नाम बताते हैं.