सीरियल अनुपमा की कहानी में आएगा बड़ा बदलाव
सीरियल अनुपमा की कहानी में वरुण ने गिरगिट की तरह रंग बदलने शुरू कर दिए हैं. पैसे कमाने के लिए वरुण अनुपमा और भारती को बवकूफ बना रहा है. अनुपमा की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा के सामने रजनी भोली होने का दिखावा करती है. रजनी अनुपमा से भारती और वरुण की शादी करवाने के लिए कहती है,. ये बात सुनकर अनुपमा को सदमा लग जाता है. वहीं ईशानी अनुपमा और सेट के लोगों के साथ बद्तमीजी करती है. ईशानी की हरकतें देखकर अनुपमा का पारा हाई हो जाता है. अनुपमा ईशानी को खूब जलील करती है. इसी बीच अनुपमा की कहानी में एक और बड़ा हंगामा खड़ा होने वाला है.