फिल्म 'धुरंधर' ने बनाया ये रिकॉर्ड
बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों देश और दुनिया भर में छाई है और लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं. फिल्म के बारे में सिर्फ बातें नहीं हो रही हैं बल्कि लोग सिनेमाघरों में भी उमड़ रहे हैं और इसका अंदाज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जा सकता है. फिल्म 'धुरंधर' ने संभवतः शुक्रवार को यानी 15वें दिन 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. इसी बीच रणवीर सिंह की इस फिल्म ने पड़ोसी देश पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है. फिल्म 'धुरंधर' ने पाकिस्तान में बैन होने के बाद बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है.