फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) बनाकर आदित्य धर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की ये फिल्म फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस फिल्म ने तो अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की किस्मत भी चमका दी है. वहीं बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर दानिश पंडोर (Danish Pandor) का काम भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. रातों रात दानिश पंडोर की वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं. हाल ही में बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए दानिश पंडोर ने बताया है कि फिल्म धुरंधर की शूटिंग के दौरान आदित्य धर के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा. दानिश पंडोर ने खुलासा किया है कि किस तरह से आदित्य फिल्म की कास्ट के साथ एक एक सीन पर काम करते थे. दानिश पंडोर ने आदित्य के बारे में बात करते हुए कहा, आदित्य सर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान पूरा स्पेस दे रखा था काम करने के लिए... आदित्य ने बोल रखा था कि जब भी आपको सीन को इंप्रोवाइज करने का मन करे तब आप उसे अपने हिसाब से ढ़ाल लो. अगर आदित्य धर को ठीक लगेगा तो वो उस सीन बदलने के लिए बोल देंगे. हमने बहुत सीन्स बदल डाले. आप बस किरदार से जुड़े रहो बाकी जो करना है करो. अगर आप फिल्म को देखेंगे तब आपको पता चलेगा कि बहुत से सीन्स के साथ बदलाव किए गए हैं.
दानिश पंडोर ने किया इस सीन का जिक्र
फिल्म 'धुरंधर' के बारे में बात करते हुए दानिश पंडोर ने एक सीन का भी जिक्र किया जिसे उन्होंने कैमरे के आगे खड़े होकर इंप्रोवाइज कर दिया था. दानिश पंडोर ने कहा, 'पहली बार जब नईम की बॉडी पड़ी होती है अस्पताल में... मैं और रहमान भाई जो भी बात बोल रहे हैं सीन में वो सभी इंप्रोवाइज्ड ही हैं. हम उस सिचुएशन में थे और हमें जो ठीक लगा वो बोला. इस दौरान दानिश पंडोर ने ये भी खुलासा किया है कि 22 दिसंबर को वो अपना जन्मदिन मना रहे हैं.'
TRENDING NOW
अपने जन्मदिन को लेकर दानिश पंडोर ने किया बड़ा खुलासा
इस खास मौके पर वो अपने फैंस को धन्यवाद बोलते नजर आए. दानिश पंडोर ने कहा, 'फिल्म धुरंधर हिट हो चुकी है. लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है. लोगों का ये प्यार ही मेरे लिए बर्थडे गिफ्ट है. लोगों को मेरा काम पसंद आ रहा है. मेरे लिए इससे बड़ी बात नहीं हो सकती. बस इंशाअल्लाह ये ऐसे ही चलता रहे. मेरी बस यही दुआ है.'
Subscribe Now
Enroll for our free updates