साल 2025 की फिल्में
भारतीय सिनेमा के इतिहास में साल 2025 को एक ऐसे बेहद शानदार साल रहा है. इस साल पर्दे पर एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में रिलीज हुईं हैं. इस साल रिलीज हुई बड़ी फिल्मों में हीरो से ज्यादा विलेन बाजी मार गए हैं. विलेन सिर्फ फिल्म का एक हिस्सा नहीं थे, बल्कि वे फिल्म की को हिट कराने में भी मुख्य भूमिका निभाई है.अक्षय खन्ना के 'रहमान डकैत' से लेकर रितेश देशमुख के 'दादा भाई' तक, इन किरदारों ने दर्शकों को डराया भी और अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना भी बना लिया.