Big Breaking News: बेटिंग एप मामला में ED ने की कार्रवाई, सोनू सूद और युवराज सिंह सहित कई सेलेब्स की प्रॉपर्टी जब्त

Betting App Case: बेटिंग एप मामले में ED ने एक बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में ED ने सोनू सूद और युवराज सिंह सहित कई सेलेब्स की प्रॉपर्टी जब्त की है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं...

By: Shreya Pandey  |  Published: December 19, 2025 5:44 PM IST

Big Breaking News: बेटिंग एप मामला में ED ने की कार्रवाई, सोनू सूद और युवराज सिंह सहित कई सेलेब्स की प्रॉपर्टी जब्त
ED ने अवैध सट्टेबाजी ऐप के खिलाफ अपनी जांच तेज करते हुए एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों पर शिकंजा कसा है. '1xBet' मामले में की गई इस ताजा कार्रवाई में कुल 7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की गई है. ED की लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और सोनू सूद जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की उनकी मां के नाम पर दर्ज 2.02 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की गई है. वहीं दूसरे नामों में क्रिकेटर रोबिन उथप्पा, एक्ट्रेस नेहा शर्मा, मिमी चक्रवर्ती और अंकुश हजारा का नाम सामने आया है.

अब तक की कुल कार्रवाई

यह पहली बार नहीं है जब खिलाड़ी रडार पर आए हों. इससे पहले भी इसी मामले में शिखर धवन और सुरेश रैना की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं. '1xBet' से जुड़े इस पूरे केस में ED अब तक कुल 19.07 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है. जांच एजेंसी का मानना है कि इन हस्तियों को ऐप के प्रमोशन या अन्य माध्यमों से जो फीस मिली, वह अपराध की कमाई का हिस्सा थी. इस मामले में अभी तक इन सेलेब्स की इतनी संपत्ति जब्त की गई हैं.

युवराज सिंह- 2.5 करोड़
रोबिन उथप्पा- 8.26 लाख
उर्वशी रौतेला- 2.02 करोड़ (ये संपत्ति इनकी मां के नाम पर थी..)
सोनू सूद- 1 करोड़..
मिमी चक्रवर्ती- 59 लाख
अंकुश हजारा- 47.20 लाख
नेहा शर्मा.- 1.26 करोड़

TRENDING NOW

आम लोग हुए कर्ज के शिकार

अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के खिलाफ ED की जांच अब केवल फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों की संपत्तियों तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि यह एक बड़े वित्तीय साजिश की परतों को खोल रही है. इस पूरे मामले की जड़ मियापुर के व्यवसायी फणिंद्र शर्मा की शिकायत थी. उन्होंने बताया कि कैसे इन ऐप्स के विज्ञापनों ने मध्यमवर्गीय परिवारों और युवाओं को कर्ज के दलदल में धकेल दिया है. सितारों द्वारा किए गए प्रचार ने इन अवैध प्लेटफॉर्म्स को विश्वसनीयता दी, जिससे लाखों लोगों ने अपनी जमा पूंजी गंवा दी. ईडी यह देख रही है कि हस्तियों ने केवल विज्ञापन किया या वे इस सट्टेबाजी सिंडिकेट के बिजनेस मॉडल का भी हिस्सा थे. वहीं जांच का मुख्य फोकस इस पर है कि प्रचार के बदले मिला पैसा किस रास्ते से आया. एजेंसी को अंदेशा है कि निवेशकों के पैसे को मनी-लॉन्ड्रिंग के जरिए विदेश भेजा गया और बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की गई. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.