हॉलीवुड के मशहूर एक्टर ग्राहम ग्रीन का 73 साल में निधन, लंबे समय से थे बीमार, ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए हुए थे नॉमिनेट

हॉलीवुड के मशहूर कलाकार ग्राहम ग्रीन का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. आपको बता दें कि एक्टर पिछले कई समय से बीमार चल रहे थे.

By: Shreya Pandey

Published: September 2, 2025 12:11 PM IST

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुख की खबर सामने आई है. हॉलीवुड के मशहूर कलाकार ग्राहम ग्रीन का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. आपको बता दें कि एक्टर पिछले कई समय से बीमार चल रहे थे. हॉलीवुड के इस एक्टर को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था, जो कि किसी भी एक्टर के लिए बहुत सम्मान की बात होती है. ग्राहम ग्रीन ने एजेंट माइकल ग्रीन ने इस खबर की पुष्टि की है. एक्टर ने टोरोंटो हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली. इस खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है.

Advertising
Advertising

ग्राहम ग्रीन की फिल्म

ग्राहम ग्रीन का सबसे यादगार किरदार 1990 में आई फिल्म 'डांसेज विद वुल्व्स' (Dances with Wolves) में 'किकिंग बर्ड' का था. इस फिल्म में उन्होंने एक बुद्धिमान लकोटा जनजाति के व्यक्ति का रोल निभाया था. उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें 63वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया था. लेकिन वो ऑस्कर जीत नहीं पाए, लेकिन इस नॉमिनेशन से उनकी प्रतिभा और बढ़ गई. इस फिल्म के बाद ग्राहम ग्रीन ने हॉलीवुड में अपनी एक मजबूत जगह बना ली. उन्होंने कई और बेहतरीन फिल्मों में काम किया. उनकी फिल्मों को लोगों ने बेहद पसंद किया.

ग्राहक ग्रीन का नेटवर्थ

डांस विद वोल्व्स फिल्म ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई. इस फिल्म को 12 ऑस्कर नॉमिनेशन मिले थे. वहीं इस फिल्म ने 7 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते भी थे. आपको बता दें कि ऐसा दावा किया जाता है कि ग्राहक ग्रीन का नेटवर्थ 1 मिलियन डॉलर्स है. ग्राहक ने अपने मेहनत से खूब तारीफें बटोरीं. आपको बता दें कि ग्राहम ग्रीन के निधन पर उनके एजेंट ने एक बयान दिया था, इसमें उन्होंने कहा कि "वह नैतिकता, सिद्धांत और चरित्र के महान व्यक्ति थे और उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. आप आखिरकार आजाद हो गए हैं. सुसान स्मिथ स्वर्ग के द्वार पर आपसे मिलने आ रही हैं’. आपको बता दें कि सुसान स्मिथ ग्राहम ग्रीन के पहले एजेंट थीं, इनकी मृत्यु 2013 में ही हो चुकी है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.

Advertisement