हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) ने सिनेमाघरों पर दस्तक दी है. बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना ने इस फिल्म के जरिए जबरदस्त कमबैक किया है. अक्षय खन्ना के डांस के मीम्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. अगर आपको लग रहा है कि इस फिल्म ने केवल अक्षय खन्ना को ही रातोंरात लाइमलाइट में ला दिया है तो आप गलत सोच रहे हैं. अक्षय खन्ना की तरह सीरियल भाभी जी घर पर हैं की अनीता भाभी ने भी इस समय सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है. अब आप कहेंगे कि धुरंधर का सीरियल भाभी जी घर पर हैं की अनीता भाभी से क्या लेना देना. दरअसल सीरियल भाभी जी घर पर हैं की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना की पत्नी का किरदार निभाया है.
सीरियल भाभी जी घर पर हैं के फैंस ने हिलाई सोशल मीडिया की दुनिया
फिल्म के कुछ सीन्स में सौम्य टंडन अक्षय खन्ना के साथ नजर आ रही हैं. इन सीन्स के सामने आते ही सीरियल भाभी जी घर पर हैं की अनीता भाभी के फैंस के बीच हंगामा मच गया है. फैंस कह रहे हैं कि सीरियल भाभी जी घर पर हैं की अनीता भाभी को डकैत उड़ाकर ले गया और तिवारी और हप्पू देखते ही रह गए. जिसके बाद से ही अनीता भाभी के फनी मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कोने में बैठकर रोने को मजबूर हुए तिवारी, हप्पू सिंह और विभूति
एक वीडियो में तिवारी, हप्पू सिंह और विभूति तीनों की कोने में बैठकर रोते नजर आ रहे हैं. वहीं एक वीडियो में तो हप्पू सिंह पूरी मीडिया पर ही भड़क गए. इन वीडियोज के जरिए फैंस दावा कर रहे हैं कि अनीता भाभी अब तो नल्ले विभूति के हाथ से भी निकल चुकी हैं. ये बात जानकर विभूति को सदमा जरुर लगेगा. हालांकि फिल्म में सौम्या टंडन कमाल लग रही हैं.
Subscribe Now
Enroll for our free updates