सुपरस्टार हीरो का बेटा, इक्का-दुक्का फिल्म करके मचा देता है तहलका! विलेन बना तो कांप उठा बॉक्स ऑफिस

Bollywood में एक से बढ़कर एक स्टारकिड हैं, लेकिन इस स्टारकिड की कुछ बात ही अलग है. शुरुआती करियर में फेल, लेकिन बाद में ऐसी वापसी कि सब देखते ही रह गए. आज अपने हर एक किरदार से ये हीरो हर किसी को अपना बना रहा है.

By: Sadhna Mishra  |  Published: December 10, 2025 9:06 AM IST

सुपरस्टार हीरो का बेटा, इक्का-दुक्का फिल्म करके मचा देता है तहलका! विलेन बना तो कांप उठा बॉक्स ऑफिस

Bollywood Flop Actor Becomes Best Villain: फिल्म जगत में कई स्टारकिड्स ऐसे हैं, जो अपनी फैमिली की पहचान के दम पर काम और नाम पाते हैं. हालांकि, कुछ स्टारकिड ऐसे भी हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग और टैलेंट के दम पर अकेले बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचाने का दम रखते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही सुपरस्टार हीरो (Superstar) के बेटे से मिलवा रहे हैं, जो जो बेहद ही शांत, लेकिन टैलेंट से भरा हुआ है. जब भी ये हीरो पर्दे पर आता है तो हर तरफ सिर्फ इन्हीं की चर्चा होती है. शुरुआत में एक्टर भले ही फ्लॉप हुआ, लेकिन अपनी जबरदस्त वापसी से एक्टर ने पूरा बॉक्स ऑफिस हिला दिया. ब्लॉकबस्टर फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए कि, हर कोई बस देखता ही रह गया. विलेन बन एक्टर ने हर किसी के होश उड़ा दिए. चलिए जानते हैं.

कौन है ये फ्लॉप एक्टर?

दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि 'धुरंधर' (Dhurandhar) में रहमान डकैत का किरदार निभाकर एक बार फिर से हीरो से ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) हैं. 'धुरंधर' में अक्षय की परफॉर्मेंस ने एक बार फिर से हर किसी को न सिर्फ हैरान किया है, बल्कि उनकी एक्टिंग का कायल भी बना दिया है. फिल्म तो अक्षय ने विलेन का किरदार निभाया है, लेकिन चर्चा उनकी हीरो रणवीर सिंह से ज्यादा हो रही है. हालांकि, एक्टर का शुरुआती करियर कुछ खास नहीं रहा है.

TRENDING NOW

Akshaye Khanna के कमबैक ने किया सबको हैरान

गौरतलब है कि, अक्षय खन्ना ने साल 1997 में फिल्म 'हिमालय पुत्र' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह मोहब्बत, बॉर्डर, धरमवीरा, सब कुशल मंगल जैसी कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन कुछ खास सफलता उनके हाथ लगी नहीं. बावजूद इसके अक्षय ने हार नहीं मानी और कुछ साल बाद उन्होंने ऐसे धमाकेदार वापसी की, जिसे देखकर फैंस ही नहीं उनके आलोचक भी हैरान रह गए. इन दिनों 'धुरंधर' में अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में छाए अक्षय खन्ना साल 2025 की शुरुआत में विक्की कौशल की 'छावा' में औरंगजेब का किरदार निभाकर फैंस के पैरों तले जमीन खिसका दी थी.

Akshaye Khanna की अपकमिंग फिल्में

हालांकि, अक्षय खन्ना के लिए 'छावा' और 'धुरंधर' तो बस एक ट्रेलर है, आने वाले दिनों में वह एक से बढ़कर एक धांसू फिल्मों में अपने किरदार से फैन्स को हैरान और बड़े-बड़े सितारों को चारों खाने चित्त करने वाले हैं. अक्षय खन्ना की अपकमिंग फिल्मों की पाइपलाइन में 'धुरंधर पार्ट 2', 'दृश्यम 3', 'महाकाली', 'इक्का' जैसी फिल्मों में तहलका मचाने वाले हैं.