कॉमेडियन जिमी किमेल के शो बंद होने से क्यों खुश हैं ट्रंप! चार्ली कर्क के मर्डर से जुड़ा है मामला

हॉलीवुड के फेमस शो लेट नाइट के होस्ट कॉमेडियन जिमी किमेल का शो बंद कर दिया गया है. इस शो के बंद होने के पीछे की वजह चार्ली किर्क का हत्या बताया जा रहा है. इसकी जानकारी अमेरिका नेटवर्थ एबीसी ने दी है.

By: Shreya Pandey

Published: September 18, 2025 3:35 PM IST

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी और इंफ्लूएसर चार्ली कर्क के मर्डर से अमेरिका में कोहराम मचा दिया है. इस मर्डर से सिर्फ अमेरिका की राजनीति ही नहीं बल्कि वहां की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी डगमगा गई है. इस मर्डर ने लोगों को दो टीम में बांट दिया है. जहां एक तरफ यह बताया जा रहा है कि चार्ली खुद हिंसा की बातें किया करते थे, और हिंसा की वजह से ही उनकी जान गई है. वहीं दूसरी तरफ के लोग कह रहें हैं कि उनकी जान नहीं लेनी चाहिए थी. आपको बता दें कि चार्ली के मर्डर की वजह को जिमी किमेल के लेट नाइट शो में उजागर किया गया. जिसके बाद उनका शो अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. यह घोषणा अमेरिकी नेटवर्क एबीसी ने किया है.

Advertising
Advertising

डोनाल्ड ट्रंप ने जाहिर की खुशी

जिमी किमेल के शो के बंद होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप बहुत खुश नजर आए हैं. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर एक मैसेज लिखा है. इस मैसेज में लिखा है कि "अमेरिका के लिए बड़ी खुशखबरी: रेटिंग की चुनौती से जूझती जिमी किमेल शो को कैंसिल कर दिया गया है. आख़िरकार जो करना था उसे करने का साहस दिखाने के लिए एबीसी को बधाई. किमेल के पास जीरो टैंलेंट है, और यदि संभव हो तो कोलबर्ट से भी बदतर रेटिंग है. इससे जिमी और सेठ, दो पूरी तरह से हारे हुए व्यक्ति बन गए हैं, फेक न्यूज एनबीसी पर. उनकी रेटिंग भी भयानक है. यह करो एनबीसी!!!”

किमेल ने अपने शो में क्या कहा?

आपको बता दें कि जिमी किमेल के शो को अमेरिका के सबसे पसंदीदा और फेवरेट लेट नाइट शो में से एक है. राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप और जिमी किमेल के बीच नहीं बनती है. यह अमेरिका का ऐसा शो है जो डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना के लिए फेमस है, और अब उसे बंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया चैनलों पर अपने कानूनी हमलों को बढ़ा दिया है. वहीं आपको ये भी बता देते हैं कि सोमवार को, किमेल ने अपने लेट नाइट शो के मोनोलॉग में कर्क की हत्या के बारे में बात की थी. किमेल ने कहा, "वीकेंड में हमने कुछ नए निचले स्तर देखे, जब MAGA गैंग इस बच्चे को, जिसने चार्ली किर्क की हत्या की थी, अपने से अलग दिखाने की सख्त कोशिश की और वे इससे राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे थे."

Advertisement