बॉलीवुड से लेकर तमाम फिल्म इंडस्ट्री में हर हफ्ते कई फिल्में रिलीज होती हैं. जहां कुछ फिल्में कुछ ही दिन में दम तोड़ देती हैं वहीं कुछ फिल्में हद से ज्यादा पसंद की जाती हैं. इन दिनों सिनेमाघरों में एक ऐसी जो फिल्म लगी है, जिसने बाकी सभी फिल्मों की वॉट लगा दी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है. फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर के सभी को एकदम हैरान कर दिया है. ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही दर्शकों में खौफ पैदा कर देती हैं. ये फिल्म है हॉरर यूनिवर्स की नई फिल्म, 'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' (The Conjuring: Last Rites). यह फिल्म दुनिया भर में रिलीज होते ही छा गई है और इसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तहलका मचाया है कि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन जानकर आप अपना एकदम हैरान हो जाएंगे.
खौफ और डर का असली चेहरा
'द कंज्यूरिंग' फ्रेंचाइजी अपनी डराने वाली कहानियों और भूत-प्रेत के रियल कहानी के लिए जानी जाती है. 'लास्ट राइट्स' भी इस मामले में बिल्कुल खरी उतरी है. फिल्म में हॉरर और डर का ऐसा असली चेहरा दिखाया गया है कि दर्शक अपनी सीट पर बैठे-बैठे भी डर गए. फिल्म में एड और लॉरेन वॉरेन की आखिरी जांच को दिखाया गया है, जहां वे एक ऐसे शैतानी ताकत का सामना करते हैं, जो अब तक की सभी हॉरर फिल्मों में सबसे ज्यादा खतरनाक है. फिल्म की कलाकारों की एक्टिंग इतनी शानदार है कि हर सीन में डर महसूस होता है. इस फिल्म की कहानी में एक कपल को दिखाया गया है. ये कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले होते हैं. फिल्म में दिखाया जाता है कि एक शैतान का साया इस महिला के पेट में पल रहे बच्चे पर पड़ जाता है. इसके बाद की फिल्म बहुत ज्यादा डरावनी और खौफनाक है.
TRENDING NOW
फिल्म ने कि कितनी कमाई?
'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने रिलीज के पहले ही वीकेंड में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 2000 करोड़ से कुछ कम का कलेक्शन कर लिया है. यह हॉरर यूनिवर्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जिसने पिछली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारत में भी इस फिल्म ने शानदार कमाई की है और इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. Sacnilk के अनुसार, इस फिल्म ने इंडिया में एक हफ्ते में 67.08 करोड़ की कमाई की है. वहीं एक हफ्ते के अंदर इस फिल्म ने दुनियाभर में 1925 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates