135 मिनट की इस हॉरर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबको किया Out! दो हफ्ते में छापे करोड़ों, कमाई सुनकर शॉक्ड रह जाएंगे आप

हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म The Conjuring: Last Rites ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. फिल्म की कमाई सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

By: Mishra Rajivranjan

Published: September 22, 2025 5:29 PM IST

Advertisement

कॉन्ज्यूरिंग सीरीज की अधिकतर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. ये फिल्में दर्शकों को भी खूब पसंद आती है. हाल ही में इस सीरीज की नई फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' रिलीज हुई है, जो हर रोज कमाई का एक नया रिकॉर्ड बना रही है. 5 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को अब दो हफ्ते बीत चले हैं और फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म की 15 दिन की कमाई देखे तो इसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अब तक 355 मिलियन डॉलर का बिजनेस कर लिया है.

Advertising
Advertising

बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म

अपने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही इस फिल्म ने अब दुनियाभर में 3140 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जो कि इसके बजट के कई गुना ज्यादा है. फिल का बजट 55 मिलियन डॉलर (484 करोड़) था. इस हिसाब से फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है. 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ के साथ ही बॉलीवुड फिल्म बागी 4 और द बंगाल फाइल्स रिलीज हुई थी, लेकिन उनकी एक न चली. कॉन्ज्यूरिंग की वजह से इन फिल्मों को भारी नुकसान भी झेलना पड़ा.

कमाई 500 मिलियन डॉलर के करीब

सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है. कुछ फैंस दावा कर रहे हैं कि ये फिल्म जल्द ही 500 मिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लेगी. फिल्म को लगातार पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में पैट्रिक विल्सन, वेरा फार्मिगा, मिया टॉमलिंसन और बेन हार्डी जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं. इसका डायरेक्शन माइकल चाव्स ने की है.

Advertisement