Predator: Badlands Review: 'प्रेडेटर: बैडलैंड्स' ने हिला डाला पूरा हॉलीवुड! एक्शन देखकर दंग रह गए फैंस
Predator: Badlands की हाल ही में यूके में पहली स्क्रीनिंग हुई, जिसके बाद अब इस पर व्यूअर्स के शानदार रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं. क्रिटक्स ट्रेचटेनबर्ग की इस मूवी को पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं, और फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Predator: Badlands Review: हॉलीवुड की सबसे खतरनाक और आइकॉनिक फ्रैंचाइज 'प्रीडेटर' एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है. निर्देशक डैन ट्रेचटेनबर्ग की नई फिल्म 'प्रेडेटर: बैडलैंड्स' की यूके में पहली स्क्रीनिंग के बाद शुरुआती रिएक्शन्स ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. इंटरनेट पर यूजर्स के काफी पॉजिटिव रिव्यूज देखने को मिल रहे हैं. यह फिल्म सिर्फ एक एक्शन थ्रिलर नहीं, बल्कि दिल, हास्य और हैरान कर देने वाले रोमांच का एक शानदार मिक्सचर बताई जा रही है.
फिल्म के बारे में क्या कह रहे हैं यूजर्स
2022 की सुपरहिट फिल्म 'प्रे' से इस सीरीज को नई जान देने वाले डैन ट्रेचटेनबर्ग ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह 'प्रीडेटर यूनिवर्स' के सच्चे शिल्पकार हैं. व्यूअर्स ने उन्हें इस नए और सिनेमैटिक एडवेंचर को बेहतरीन ढंग से पेश करने के लिए जमकर सराहा है. फिल्म को एक पूरी तरह धमाकेदर कॉस्मिक बड़ी रोड मूवी कहा गया है, जो 'प्रीडेटर मिथोस' को एक नए और शानदार तरीके से विस्तार देती है.
'बैडलैंड्स' की सबसे बड़ी खूबियों में से एक इसकी अद्वितीय कहानी है. यह फिल्म मशहूर एलियन हंटर्स यानी याउतजा की दुनिया को गहराई से दिखाती है, लेकिन रोमांच और सस्पेंस कहीं कम नहीं होता. स्टार्स दिमित्रियस शूस्टर-कोलोमाटांगी और एले फैनिंग के बीच की केमिस्ट्री को फिल्म का 'हाइलाइट' बताया जा रहा है. उनकी यह अप्रत्याशित साझेदारी इस हाई-स्टेक्स कहानी में हास्य और भावनाओं का शानदार संतुलन बनाती है.
एक्शन, रोमांच और मनोरंजक सफर
व्यूजर्स की माने तो 'प्रेडेटर: बैडलैंड्स' एक आत्मविश्वास से भरी, बेहद मनोरंजक साइ-फाई एडवेंचर है, जो हर दर्शक को सीट से बांधे रखेगी. यह फिल्म फ्रेंचाइजी के पारंपरिक स्वरूप से हटकर नए और बोल्ड प्रयोग करती है, जो इसे एक्शन से भरपूर होने के साथ-साथ अत्यंत मनोरंजक भी बनाता है. अगर आप साइंस-फिक्शन और एक्शन के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए एक मस्ट वॉच अनुभव हो सकती है.
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।