हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट अपनी नई फिल्म 'एफ 1' को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म आज यानी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिपोर्ट्स माने तो एक्टर के लॉस एंजिलस स्थित घर पर चोरी का मामला सामने आया है. वहां कुछ संदिग्धों ने तोड़फोड़ की और सामान लेकर भाग गए.
यह चोरी की घटना ब्रैड पिट के लॉस एंजिल्स घर की बताई जा रही है. लॉस एंजिल्स की पुलिस विभाग ने पुष्टि करते हुए बताया कि लॉस एंजिल्स के लॉस फेलिज पड़ोस में स्थित आवास नॉर्थ एजमोंट स्ट्रीट के 2300 ब्लॉक पर चोरी हुई है. पुलिस ने यह भी बताया कि तीन संदिग्धों ने घर की सामने की खिड़की से घर में घुसकर तोड़फोड़ की और सामान लेकर भाग गए. हालांकि, उन्होंने सार्वजनिक रूप से पुष्टि नहीं की है कि यह घर ऑस्कर विजेता अभिनेता ब्रैड पिट का है. इसकी जांच जारी है.
TRENDING NOW
घर पर नहीं थे ब्रैड पिट
बता दें कि अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि लॉस एंजिल्स स्थित वह घर हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट का ही है. पुलिस ने बताया है कि घर का मालिक कौन था या घर में कौन रहता था, इसकी कोई जानकारी नहीं हैं. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि ये चोरी ब्रैड पिट के घर पर हुई है. इस पूरी घटना के दौरान एक्टर वहां मौजूद नहीं थे. कई दिनों से ब्रैड अपनी फिल्म के प्रमोशन में बीजी चल रहे हैं.
अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में ब्रैड पिट
बता दें कि आज 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘एफ1’ में ब्रैड पिट के साथ डैमसन इदरीस लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में एक से बढ़कर एक हॉलीवुड कलाकार शामिल हैं. इसमें मैक्स वर्स्टैपेन, फर्नांडो अलोंसो, लुईस हैमिल्टन, कार्लोस सैन्ज, एस्टेबन ओकन, जॉर्ज रसेल, लांस स्ट्रोल, लैंडो नॉरिस और चार्ल्स लेक्लर जैसे सितारें नजर आए हैं.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
