सीरियल अनुपमा में आने वाला है बड़ा तूफान
सीरियल अनुपमा की कहानी में इस समय एक के बाद एक बड़ी परेशानियां देखने को मिल रही हैं. अनुपमा समझ नहीं पा रही है कि रजनी से रिश्ता रखकर वो आगे फंस जाएगी. सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, अनुपमा वरुण और भारती का रिश्ता पक्का कर देती है. अनुपमा ऐसा करके बहुत खुश हो जाती है. अनुपमा को लगता है कि जैसे उसने पूरी दुनिया जीत ली. वहीं भारती की आड़ में रजनी चॉल पर बुल्डोजर चलाने की तैयारी करती है. इसी बीच रजनी अनुपमा के खिलाफ एक और चाल चलने वाली है. रजनी की वजह से सीरियल अनुपमा की कहानी में जल्द ही एक बड़ा बवाल खड़ा हो जाएगा.