YouTube पर 'श्री हनुमान चालीसा' को मिले 5 अरब से ज्यादा व्यूज, दूर-दूर तक नहीं हैं बॉलीवुड और साउथ के गाने

Shree Hanuman Chalisa Views: 'श्री हनुमान चालीसा' को यूट्यूब पर 5 अरब से ज्यादा मिल चुके हैं. साल 2011 में यूट्यूब पर अपलोड होने के बाद ये इतिहास बनाने में 14 साल लग गए.

By: Shashikant Mishra  |  Published: November 27, 2025 11:11 AM IST

YouTube पर 'श्री हनुमान चालीसा' को मिले 5 अरब से ज्यादा व्यूज, दूर-दूर तक नहीं हैं बॉलीवुड और साउथ के गाने

टी-सीरीज ने 14 साल पहले 'श्री हनुमान चालीसा' (Shree Hanuman Chalisa) को रिलीज किया था, जिसने यूट्यूब पर रिकॉर्ड बना दिया है. ये ऐसा रिकॉर्ड है, जिसके आसपास भी नहीं है और इसे तोड़ना बहुत ही मुश्किल है. दरअसल, 'श्री हनुमान चालीसा' को यूट्यूब पर 5 बिलियन यानी 5 अरब से ज्यादा व्यूज मिले हैं, जो कि अपने आप में इतिहास है. इसे 10 मई, 2011 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और लगातार इसे काफी देखा जा रहा है और 14 साल में इसके व्यूज 5 अरब पार हो गए. घर से लेकर ऑफिस तक और सफर से लेकर वेकेशन तक 'श्री हनुमान चालीसा' खूब सुना जाता है.

टी-सीरीज ने जाहिर की खुशी

यूट्यूब पर 'श्री हनुमान चालीसा' को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5,010,272,007 व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो 20 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'श्री हनुमान चालीसा' कितना पसंद किया जाता है. टी-सीरीज ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की खुशी जाहिर की है. टी-सीरीज की तरफ से शेयर की गई पोस्ट में लिखा है, 'आपके अट्टू प्रेम, भक्ति, शक्ति और समर्पण के साथ हनुमान चालीसा भारत का इकलौता वीडियो बन गया है, जिसे 5 बिलियन व्यूज मिले हैं. ये एक रिमाइंडर है कि भरोसा इस शोरगुल भरी दुनिया में अपना रास्ता बना लेता है.' बताते चलें कि 'श्री हनुमान चालीसा' को हरिहरन ने गाया था और इसका म्यूजिक ललित सेन ने कंपोज किया था.

TRENDING NOW

यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर है ये गाना

बता दें कि यूट्यूब पर 'श्री हनुमान चालीसा' के 5 बिलियन से ज्यादा व्यूज के बाद पंजाबी गाना 'लहंगा' को 1.8 बिलियन व्यूज मिले हैं. इस तरह से ये दूसरे नंबर पर है. यानी अभी तक कोई भी गाना 2 बिलियन तक नहीं पहुंचा है. यूट्यूब पर 'श्री हनुमान चालीसा' के वीडियो से बॉलीवुड और साउथ का गाना दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.