बॉलीवुड की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म 'धुरंधर' की कमाई एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. अक्षय खन्ना के डांस ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है. वहीं रणवीर सिंह की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है. कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म 'धुरंधर' का हर एक स्टार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. इसी बीच फिल्म 'धुरंधर' के एक और स्टार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि फिल्म 'धुरंधर' के एक स्टार ने बिना किसी को बताए अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है. 53 साल के इस तलाकशुदा एक्टर की शादी का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की जिन्होंने फिल्म 'धुरंधर' में मेजर इकबाल का रोल अदा किया किया है.
अर्जुन रामपाल ने किया अब तक का सबसे बड़ा खुलासा
हाल ही में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal Gabriella Demetriades) ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ सगाई कर ली है. इस बात का खुलासा खुद अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने किया है. बीते दिन रिया चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पॉडकास्ट का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में रिया चक्रवर्ती से अर्जुन रामपाल बात करते नजर आए. बातों ही बातों में अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने बताया कि 2 बच्चों के माता पिता बनने के बाद उन्होंने अब सगाई कर ली है. रिया चक्रवर्ती से गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स कहती नजर आए, हां ये बात सच है कि हमने अब तक शादी नहीं की है, लेकिन सच किसी को नहीं पता. इसी बीच अर्जुन रामपाल बोल पड़े, हम सगाई कर चुके हैं. आपके शो में पहली बार में इस बारे में बात कर रहा हूं.
TRENDING NOW
अपनी मंगेतर के बारे में ये क्या बोल गए अर्जुन रामपाल
आगे अर्जुन रामपाल ने कहा, गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स बहुत हॉट है. यही वजह है जो बीते 6 साल से मैं उसके पीछे हूं. फिर मुझे एहसास हुआ कि हॉटनेस के अलावा भी गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स में कुछ तो बात है जो मुझे अपनी तरफ खींचती है. जिसके बाद गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने कहा, जब आप प्यार में होते हैं तो आप कंडीशन्स देखते हैं लेकिन माता पिता बनने के बाद चीजें बदल जाती हैं. बच्चे के आने के बाद आप कंड़ीशन्स नहीं देख सकते. इस दौरान अर्जुन रामपाल अपनी मां के देहांत के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गए. अर्जुन रामपाल ने 2018 में अपनी मां को खो दिया था. अर्जुन रामपाल ने बताया कि माता पिता की जगह दुनिया में कोई भी नहीं ले सकता.
Subscribe Now
Enroll for our free updates