अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) का खुमार इस समय लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत बनकर पूरी सोशल मीडिया की दुनिया को हिलाकर रख दिया है. सोशल मीडिया पर हर जगह अक्षय खन्ना की ये वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो के मीम्स बनाकर लोग खूब कमाई कर रहे हैं. हाल ये है कि अब तक बॉलीवुड सितारों पर भी अक्षय खन्ना का खुमार चढ़ने लगा है. इसी बीच बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान रहमान डकैत बन गए हैं. ऐसा हम नहीं बोल रहे हैं बल्कि इस बात का सबूत तो शाहरुख खान का एक वीडियो है. इस वीडियो में शाहरुख खान रहमान डकैत बनकर अक्षय खन्ना के हर सीन को कॉपी करते नजर आ रहे हैं. वहीं आदाब करने का तरीका... वहीं डांस वहीं जोश... शाहरुख खान के इस वीडियो ने फैंस का दिमाग ही खराब कर दिया है. फैंस पूछ रहे हैं कि आखिर शाहरुख खान ने रातों रात कैसे अक्षय खन्ना को रहमान डकैत के तौर पर रिप्लेस कर दिया है.
शाहरुख खान के फैंस के बीच मचा हंगामा
अगर आप भी इस वीडियो क देखकर कंफ्यूज हो गए हैं तो यहां हम आपको एक सच बताने वाले हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान की ये वीडियो असली नहीं है. शाहरुख खान के किसी फैन ने ये वीडियो एआई की मदद से बनाई है. वीडियो में शाहरुख खान के मूमेंट्स एक दम असली लग रहे हैं. यही वजह है जो शाहरुख खान के फैंस भी एक बार के लिए असली और नकली की पहचान ही नहीं कर पाए. अब शाहरुख खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, सच में अगर शाहरुख खान, रहमान डकैत को रोल निभाते तो रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर अब तक 1000 करोड़ से भी ज्यादा कमा चुकी होती. आप लोगों को शाहरुख खान की फिल्म डर तो याद ही होगी.
TRENDING NOW
फिल्म धुरंधर ने चमकाई अक्षय खन्ना की किस्मत
कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म धुरंधर ने अक्षय खन्ना की किस्मत चमका दी है. एक समय था जब अक्षय खन्ना लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे थे. लोग तो अक्षय खन्ना का नाम भूल चुके थे. अक्षय खन्ना गुमनामी की खास में खो चुके थे. हालांकि फिल्म धुरंधर की रिलीज ने एक बार फिर से अक्षय खन्ना के नाम को चमका दिया है. अब तो हर कोई सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना के बारे में बात कर रहा है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates