Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का फिनाले नजदीक है और दर्शकों का उत्साह चरम पर है. इसी बीच टीवी की पसंदीदा बहू और 'बिग बॉस 12' की विनर दीपिका कक्कड़ ने ऐसा ऐलान कर दिया है जिसने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं. दीपिका ने फिनाले से पहले ही एक कंटेस्टेंट को विनर बता दिया है. अब ये देखने वाली बात होगी कि उनका अंदाजा सही निकलता है या नहीं.
Bigg Boss 19 विनर कौन?
कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने जा रहा है. पांच दमदार फाइनलिस्ट गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और प्रनीत मोरे ट्रॉफी जीतने की आखिरी जंग लड़ने वाले हैं. इस बार मुकाबला बेहद कांटे का माना जा रहा है. हर फाइनलिस्ट अपनी अलग स्ट्रैटेजी और पर्सनैलिटी से दर्शकों का दिल जीतने में लगा है.
TRENDING NOW
अब तक किन-किन सितारों ने जीती बिग बॉस की ट्रॉफी?
शो के इतिहास में अब तक 18 विनर्स रहे हैं जिन्होंने सिर्फ शो ही नहीं, बल्कि आगे अपने करियर में भी सुर्खियां बटोरीं.
हाल के सीजन
सीजन 18 - करणवीर मेहरा: स्मार्ट गेमप्ले से बनाई अपनी जगह
सीजन 17- मुनव्वर फारूकी: कॉमेडी-इमोशंस का कॉम्बो
सीजन 16- एमसी स्टैन: रैप और रियल स्ट्रगल से युवाओं के फेवरेट
सीजन 15- तेजस्वी प्रकाश: दमदार पर्सनैलिटी और फैन फॉलोइंग
सीजन 14- रुबीना दिलैक: दिमागी खेल और मजबूत राय
सीजन 13- सिद्धार्थ शुक्ला: इतिहास रचने वाला सीजन
शुरुआती सीजन
सीजन 12- दीपिका कक्कड़
सीजन 11- शिल्पा शिंदे
सीजन 10- मनीर गुर्जर
सीजन 9- प्रिंस नरूला
सीजन 8- गौतम गुलाटी
सीजन 7- गौहर खान
सीजन 6- उर्वशी ढोलकिया
सीजन 5- जूही परमार
सीजन 4- श्वेता तिवारी
सीजन 3- विंदू दारा सिंह
सीजन 2- आशुतोष कौशिक
सीजन 1- राहुल रॉय
हर सीजन में विनर्स की जर्नी बिल्कुल अलग और दिलचस्प रही है. किसी ने इमोशन्स से किसी ने स्ट्रैटेजी से और किसी ने एंटरटेनमेंट से लोगों का दिल जीता.
'BB 19' की फाइनल जंग
इस सीजन में गौरव खन्ना की क्लीन इमेज, तान्या मित्तल की आलीशान लाइफस्टाइल स्टोरीज और फरहाना भट्ट, प्रनीत मोरे, अमाल मलिक की स्ट्रॉन्ग गेम स्ट्रैटेजी चर्चा में हैं. अब देखना ये है कि इन पांचों में से कौन 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी अपने नाम करता है. फैंस की धड़कनें बढ़ चुकी हैं और फिनाले रात तय करेगी विजेता कौन?
Subscribe Now
Enroll for our free updates
