कौन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस Rida Isfahani? मंगेतर ने सगाई के बाद लीक किया प्राइवेट वीडियो
पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस की प्राइवेट वीडियो और फोटोज को उनके ही मंगेतर ने लीक कर दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस पूरी तरह टूट गईं थीं. वहीं एक्ट्रेस ने अपने परिवार के बारे में भी हैरान करने वाला खुलासा किया है.
पाकिस्तानी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस रिदा इस्फहानी हमेशा सुर्खियों में रही हैं. 'दहलीज' फेम इस एक्ट्रेस ने अपने करियर में खूब नाम कमाया, लेकिन वह एक बड़े विवाद से बच नहीं सकीं, जिसने उन्हें इमोशनल और प्रोफेशनल दोनों तरह से उन्हें नुकसान पहुंचाया. हाल ही में, यूट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान, रिदा ने इस MMS लीक घोटाले पर खुलकर बात की और इसके पीछे के चौंकाने वाले राज खोले हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मां पर एक रिश्तेदार ने काला जादू भी किया था.
मंगेतर ने लीक कर दी फोटोज
नवंबर 2016 में, सोशल मीडिया पर रिदा की कुछ निजी तस्वीरें और वीडियो लीक हो गए थे, जिसने उनके फैंस और इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था. सालों तक खामोश रहने के बाद, अब रिदा ने इस मामले पर बात की है. रिदा ने इंटरव्यू में दावा किया कि इस घिनौने काम को किसी और ने नहीं, बल्कि उनके उस समय के फोटोग्राफी निदेशक ने किया था, जो उनके मंगेतर भी थे. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब वह सात साल में इस दर्दनाक घटना को खुले तौर पर बता रही हैं. रिदा ने बताया कि उनकी सगाई के तीन साल बाद उसने उनके वीडियो लीक कर दिए थे.
मां पर किया था काला जादू
एक्ट्रेस ने इस घटना को 'महमूदाबाद की मलकैन' यानी 'मानवता का अंत' बताते हुए कहा कि उनके उस कदम ने उन्हें बहुत तोड़ कर रख दिया और वह आज भी उन लोगों के सामने शर्मिंदा हैं, जिन्होंने इस बुरे समय के बाद भी उन्हें कभी जज नहीं किया. रिदा ने सिर्फ MMS लीक पर ही नहीं, बल्कि अपने परिवार से जुड़े एक और हैरान करने वाली बात भी बताई. उन्होंने कहा कि एक रिश्तेदार है जिसने पिछले 10 साल से उनकी मां पर काला जादू किया हुआ है, और वह उस इंसान को कभी माफ नहीं करेंगी. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।