टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया (Sonarika Bhadoria) मां बन गई हैं. 'देवों के देव... महादेव' में पार्वती का यादगार रोल निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली सोनारिका ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है, जिसका स्वागत उन्होंने अपनी जिंदगी में लिटिल एंजेल के तौर पर किया है. सोनारिका ने 5 दिसंबर को बेटी को जन्म देने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'हमारी सबसे बड़ी ब्लेसिंग ने इस दुनिया में कदम रख लिया है. अब वो ही हमारी पूरी दुनिया है.'
11वें दिन की नामकरण पूजा
बेटी के जन्म के 11वें दिन, सोनारिका ने पूरे रीति-रिवाज के साथ नामकरण पूजा की. एक्ट्रेस ने अपने पति विकास पराशर के साथ इस खूबसूरत रस्म की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जहां वह अपनी नन्ही परी को गोद में लिए लाड-दुलार करती नजर आईं हैं. इन तस्वीरों के साथ, सोनारिका ने अपनी बेटी का प्यारा और बेहद खास नाम भी बताया. कपल ने अपनी लाडली का नाम 'विरिका पराशर' रखा है. यह नाम सोनारिका और उनके पति विकास के नाम के अक्षरों से मिलता-जुलता भी है.
TRENDING NOW
क्या है बेटी के नाम का मतलब?
सोनारिका ने अपने फैंस को 'विरिका' नाम का मतलब भी बताया है. “विरिका का मतलब है, वो साहसी है लेकिन फिर भी कोमल है.” इस नामकरण रश्म की फोटोज में सोनारिका और विकास बेहद खुश नजर आ रहें है. तस्वीरों में कपल गोद में नन्ही परी को थामे रस्में निभाते और उसके साथ पोज देते दिख रहे हैं. फोटो में एक्ट्रेस लाल ट्रेडिशनल ड्रेस में, गजरा लगाए बेटी को गोद में लिए उसका नन्हा-सा हाथ थामे दिखीं हैं. वहीं पिता विकास अपनी बच्ची को माथे पर किस करते नजर आए हैं. माता-पिता ने अपनी लाडली का चेहरा अभी दुनिया की नजरों से छुपा कर रखा है. फैंस उनकी इस प्यारी जोड़ी और नन्ही परी को खूब प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं.
View this post on Instagram
सोनारिका और विकास की लव स्टोरी
सोनारिका भदौरिया ने 18 फरवरी 2024 को अपने बॉयफ्रेंड विकास पराशर के साथ शाही अंदाज में शादी की थी. उनकी शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुए थे. शादी के बाद ही सोनारिका ने जल्द ही अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा भी कर दी थी. सोनारिका भदौरिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई खूबसूरत फोटोशूट शेयर किए थे. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates