19 मिनट 34 सेकेंड का वीडियो वायरल: सोफिक के प्राइवेट वीडियो को शेयर करने से हो सकती है जेल? जानें पूरा मामला
19 मिनट 34 सेकेंड का वीडियो वायरल: सोफिक के प्राइवेट वीडियो को शेयर करने से हो सकती है जेल? जानें पूरा मामला
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से एक प्राइवेट वीडियो वायरल हो रहा है. 19 मिनट 34 सेकेंड की इस वीडियो को शेयर करने पर आपको जेल हो सकती है. आइए जानते हैं...
By: Shreya Pandey |
Published: December 09 2025, 09:31 AM IST
सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से एक 19 मिनट का प्राइवेट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने ऑनलाइन सनसनी मचा रखी है. इंटरनेट पर इस वीडियो को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा किया गया कि इस वीडियो में एक कपल के प्राइवेट मोमेंट कैद हैं, और यह रिकॉर्डिंग एक होटल के कमरे में 19 मिनट और 34 सेकंड की है.
2/8
क्या यह वीडियो असली है या फेक?
सोशल मीडिया पर कई लोग यह सोच रहें हैं कि यह वीडियो असली नहीं हो सकता है और इसे शायद डीपफेक या AI का इस्तेमाल करके बनाया गया हो. हालांकि, इन दावों की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, और न ही किसी न्यूज एजेंसी ने इस वीडियो की प्रामाणिकता को वेरिफाई किया है.
3/8
वीडियो शेयर किया तो क्या जेल हो सकती है?
जी हां बिल्कुल! मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ऐसे वीडियो को शेयर करना, फॉरवर्ड करना कानूनी अपराध है. IT एक्ट की धारा 67 के तहत, अश्लील सामग्री ऑनलाइन फैलाने पर तीन साल तक की जेल और 5 लाख तक का जुर्माना हो सकता है.
Advertisement
4/8
लग सकती हैं ये धाराएं
अगर वीडियो में सेक्सुअल कंटेंट है, तो धारा 67A लागू होती है, जिसके तहत पांच साल तक की सजा और 10 लाख तक का जुर्माना हो सकता है. इसके अलावा, IPC की धारा 292, 293 और 354C भी इस तरह के कंटेंट को वायरल करने पर रोक लगाती हैं.
5/8
जेल का साथ देना होगा जुर्माना
इन कानून के बावजूद, कुछ इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो को सर्च करते रहे, और यह भी दावा किया गया कि कुछ लोग इस वीडियो को देखने के लिए ऑनलाइन 500 से 5,000 तक रुपए चुकाने को तैयार थे. जबकि इस वीडियो को देखने और शेयर करने पर जेल हो सकता है.
6/8
कौन हैं वीडियो में?
अभी तक यह साफ नहीं है कि वीडियो में दिखने वाले लोग कौन हैं और यह वीडियो कहां से आया है. वायरल स्क्रीनशॉट्स में दिख रहे लोगों की पहचान भी अज्ञात है. यह भी साफ नहीं है कि वीडियो लीक हुआ है, किसी ने बनाया है, या डिजिटल तरीके से एडिट किया गया है.
Advertisement
7/8
स्वीट जन्नत ने दी सफाई
कई लोगों ने वीडियो में दिख रही महिला को मेघालय की इन्फ्लुएंसर स्वीट जन्नत (Sweet Zannat) मान लिया था. इसके बाद, स्वीट जन्नत ने खुद इंस्टाग्राम पर आकर सफाई दी. उन्होंने कहा, "मुझे ठीक से देखो... अब उसे देखो... क्या वह किसी भी तरह से मेरे जैसी दिखती है? नहीं दिखती, है ना! फिर लोग मेरे कमेंट सेक्शन में '19-मिनट' क्यों लिख रहे हैं."
8/8
जन्नत ने कही ये बात
जन्नत ने आगे कहा, "अरे भाई, ये लड़की इंग्लिश बोलती है. मैंने तो 12वीं तक पढ़ाई भी नहीं की." उन्होंने यह भी कहा कि लोग उन्हें फ्री में वायरल कर रहे हैं, जिससे उनके फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ रहे हैं. उन्होंने हंसते हुए कहा, "मुझे फ्री में वायरल कर रहे हो! ठीक है, करो, मुझे क्या फर्क पड़ता है? इससे मुझे अच्छे फॉलोअर्स भी मिल रहे हैं, और व्यूज भी."
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy