90s की हसीना बनीं '1008 महामंडलेश्वर', भक्तों ने एक्ट्रेस का किया श्रृंगार, Video वायरल

बॉलीवुड की मशहूर अदाकरा ममता कुलकर्णी ने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में कमा किया. लेकिन अब एक्ट्रेस संन्यास ले चुकी हैं औरअध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं.

By: Mishra Rajivranjan  |  Published: October 9, 2025 10:43 PM IST

90s की हसीना बनीं '1008 महामंडलेश्वर', भक्तों ने एक्ट्रेस का किया श्रृंगार, Video वायरल

90s की बेहतरीन अदाकारा ममता कुलकर्णी अक्सर सुर्खियों में छा जाती हैं. अपनी फिल्मों से सबको दीवाना बनाने वाली ममता अब संन्यास ले चुकी हैं और धर्म की राह पर हैं. वो अब पूरी तरह से आध्यात्म के राह पर चल पड़ी हैं. एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटोज वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही उन्होंने माता सप्तश्रृंगी के दर्शन के लिए श्रृंगार करते हुए वीडियो पोस्ट किया है.

हाल ही में एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें वो अपने अनुयायियों से घिरी नजर आ रही हैं. भक्तों से घिरी ममता का हर कोई श्रृंगार करते नजर आ रहा है. कोई उन्हें पगड़ी पहना रहा है, तो कोई फूल-माला अर्पित कर रहा है. उनके साथ कई अन्य लोग और किन्नर समाज से जुड़े लोग भी दिख रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "कोजागिरी पूर्णिमा पर माता सप्तश्रृंगी दर्शन के लिए श्री 1008 महामंडलेश्वर यामायी ममता नंद गिरी का श्रृंगार किया गया."

TRENDING NOW

इससे पहले एक्ट्रेस को महाकुंभ के दौरान देखा गया था. इसी साल 2025 में ममता ने जनवरी में हुए महाकुंभ में डुबकी लगाकर सन्यास अपनाने की घोषणा की थी. ममता अब पूरी तरह आध्यात्म के रह पर चल पड़ी थीं. वहीं एक्ट्रेस के इस साध्वी रूप को लेकर कई लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल भी किया था. आज भले ही ममता एक सन्यासी जीवन बिता रही हैं, लेकिन वो हमेशा से ही विवादों में रही हैं.

अंडरवर्ल्ड के साथ भी जुड़ा नाम

90s के अंत में एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया से अचानक सन्यास ले लिया था. उनका नाम मशहूर गैंगस्टर छोटा राजन के करीबी विक्की गोस्वामी से जुड़ा था. इस मामले में एक्ट्रेस से पूछताछ भी हुई थी. उनपर ड्रग्स तस्करी में लिप्त होने के आरोप भी लगे थे. हालांकि, एक्ट्रेस ने इन सब दावों को गलत बताया था. सालों देश से बाहेर रहीं ममता पिछले कुछ सालों से फिर सुर्खियों में छा गई हैं. उनका साध्वी रूप जमकर वायरल होता है.