पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema Haider) और भारत के सचिन मीणा (Sachin Meena) की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही है. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने से जुड़े अपडेट वीडियो के जरिए देते रहते हैं. अब दोनों का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है. इस वीडियो में सीमा हैदर और सचिन मीणा करवा चौथ को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं. जहां सीमा हैदर गिफ्ट देने की बात कह रही हैं, तो वहीं सचिन मीणा गिफ्ट ना देने की बात कर रहे हैं. इस कपल की खट्टी-मीठी नोकझोंक लोगों को खूब पसंद आ रही है. सीमा हैदर और सचिन मीणा का वीडियो वायरल होने पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं.
सीमा हैदर और सचिन मीणा का वीडियो हुआ वायरल
सीमा हैदर और सचिन मीणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सचिन मीणा कहते हैं, 'इसका रूप देखो और मेरा रूप देखो. दो-दो हजार रुपये चेहरे पर खर्च किए हैं. पूरे रबपुरा में इसकी सबसे स्पेशल करवा चौथ मन रही है. इसकी पांच दिन से शॉपिंग चल रही है. अब गिफ्ट के चक्कर में मत रहना, अब नहीं मिलेगा.' सीमा हैदर कहती हैं, 'मेरी नहीं सबकी होती है. औरतें पता नहीं पार्लर क्या-क्या करवा रही हैं. मैं साल में कभी गिफ्ट नहीं मांगती लेकिन ये दिन मेरा है. मैं भूखी-प्यासी रहूंगी इनकी लंबी उम्र के लिए.' सचिन मीणा कहते हैं, 'मैं भी भूखा-प्यासा रहूंगा.' सीमा हैदर कहती हैं, 'सबसे सामने प्रॉमिस करो. मुझे पता है हीं रह सकते.'
TRENDING NOW
View this post on Instagram
सचिन-सीमा को ऑनलाइन गेम के दौरान हुआ प्यार
बताते चलें कि सीमा हैदर और सचिन मीणा ऑनलाइन गेम के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. इसके बाद दोनों की प्रेम कहानी ऐसे आगे बढ़ी कि सीमा हैदर पाकिस्तान से सचिन मीणा के लिए भारत आ गई थी. इस कपल ने शादी कर ली और दोनों के एक बेटी मीरा है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates