Anant Ambani ने 18 महीने में कम किया 108 Kg वजन, इस कमाल के पीछे है इस शख्स का हाथ

Anant Ambani Weight Loss Journey: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का वजन 175 किलो तक पहुंच गया था. फिर उन्होंने एक शख्स की मदद से 108 किलो तक वजन कम कर लिया था.

By: Shashikant Mishra  |  Published: October 11, 2025 3:41 PM IST

Anant Ambani ने 18 महीने में कम किया 108 Kg वजन, इस कमाल के पीछे है इस शख्स का हाथ

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की बीते साल राधिका मर्चेंट के साथ शादी हुई थी. दोनों की शादी काफी भव्य तरीके से हुई और इसकी चर्चा ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में हुई. वहीं, अनंत अंबानी का बढ़ा हुआ वजन अक्सर चर्चा का विषय बन जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय उनका वजन 175 किलो तक पहुंच गया था. इसके बाद अनंत अंबानी ने फिटनेस ट्रेनर मदद से अपना वजन 108 किलो किया था. उनका 67 किलो वजन कम होने में 18 महीने का समय लगा था. आइए जानते हैं कि अनंत अंबानी के फिटनेस ट्रेनर कौन हैं, जिन्होंने उनके वजन कम करने में मदद में की थी.

अनंत अंबानी ने वजन घटाने के लिए किए ये काम

अनंत अंबानी के वजन को घटाने में उनके फिटनेस ट्रेनर विनोद चन्ना का हाथ है. उन्होंने साल 2016 में अनंत अंबानी का वजन कम करने के लिए एक डेली रूटीन बनाया और इसको फॉलो करते हुए उनका 67 किलो वजन कम हो गया. विनोद चन्ना ने बताया कि वह वजन घटाना चाहते थे लेकिन उनकी जंक फूड की आदत के चलते ऐसा करना आसान नहीं था. इसके बाद उन्होंने एक डाइट प्लान बनाया और इसमें हाई प्रोटीन, फाइबर और कम कार्बोहाइड्रेट वाले फूड थे. विनोद चन्ना ने बताया कि डाइट प्लान के साथ ही अनंत अंबानी को डेली 21 किलोमीटर दौड़ करवाई. इसके अलावा वेट ट्रेनिंग, रेगुलर योगा, फंक्शनल ट्रेनिंग और कार्डियो वर्कआउट करवाया. इन सबके बाद उनका डेढ़ साल में 67 किलो वजन कम हुआ.

TRENDING NOW

अनंत अंबानी के फिटनेस ट्रेनर ने ली इतनी फीस

गौरतलब है कि नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बेटे अनंत अंबानी को क्रॉनिक अस्थमा की वजह से हाई डोज मेडिसिन खानी पड़ती थीं, जिसके चलते मोटापे की शिकायत हुई और उनका वजन 175 किलो हो गया. बताते चलें कि विनोद चन्ना की फीस को लेकर रिपोर्ट में बताया जाता है कि वह ट्रनिंग सेशंस के लिए 1.5 लाख रुपये चार्ज करते थे. वहीं, अनंत अंबानी को पर्सलन ट्रेनिंग के लिए वे 3.5 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.