छठ (Chhath 2025) पर्व भले ही बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है लेकिन इसका माहौल लगभग पूरे देश में देखने को मिलता है. वहीं, अब ये त्योहार भारत से निकलकर दुनिया के दूसरे देशों में पहुंच रहा है. दरअसल, एक अफ्रीकन शख्स का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये शख्स छठ का गीत गाते हुए नजर आ रहा है. उसका अंदाज देखकर पता चलता है कि उसके दिल में इस त्योहार को लेकर कितना भाव है. फिलहाल, छठ पर्व का गीत गाकर ये अफ्रीकन शख्स चर्चा का विषय बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर छा गया अफ्रीकी शख्स का गाया छठ गीत
इंस्टाग्राम पर Onu Special के नाम के पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एक अफ्रीकन युवक छठ पर्व का गीत 'उगी ये सूरज देव भोरे भोरे' गाता हुआ नजर आ रहा है. इसके साथ ही उसने छठ पर्व की शुभकामनाए दी हैं. उसने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, 'अफ्रीकन भी गाएगा छठ पूजा का गीत' अफ्रीकन युवक का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा है, 'छठ का दुनियाभर में माहौल है.' एक यूजर ने लिखा है, 'भाई तुम्हें तो बिहार में होना चाहिए था.' एक यूजर ने लिखा है, 'छठ पूजा इंटरनेशनल पूजा.' एक यूजर ने लिखा है, 'इसको तो आधार कार्ड मिलना चाहिए.'
TRENDING NOW
View this post on Instagram
छठ पर्व का दूसरे देशों में है काफी क्रेज
बताते चलें कि बिहार के रहने वाले लोग दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया जैसे देशों में बसे हैं और छठ का पर्व धूमधाम से मनाते हैं. इसका असर इन देशों के लोगों पर हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो ये वीडयो साबित कर रहा है कि छठ का त्योहार देश की सीमाओं को नहीं मानता है. गौरतलब है कि साल 2024 में छठ पूजा में मॉरीशस में राष्ट्रीय अवकाश घोषित हुआ था. वहीं, फिजी और गुयाना में भी छठ पर्व खूब उत्साह के साथ मानया जाता है. इन देशों में काफी संख्या में भारतीय और खासकर बिहार के लोग हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates