Sofik SK का गर्लफ्रेंड संग किसने किया MMS लीक? खुद को आपत्तिजनक हालत में देख आरोपी शख्स की खोली सारी पोल पट्टी

Sofik SK Reaction On Viral MMS: बंगाली यूट्यूबर सोफिक एसके का एमएमएस वायरल होते ही इंटरनेट पर हंगामा हो गया. इस वायरल एमएमएस पर अब सोफिक ने चुप्पी तोड़ी है और फैंस से हाथ जोड़कर माफी मांगी है.

By: Kavita  |  Published: November 21, 2025 8:33 AM IST

Sofik SK का गर्लफ्रेंड संग किसने किया MMS लीक? खुद को आपत्तिजनक हालत में देख आरोपी शख्स की खोली सारी पोल पट्टी

Sofik SK Reaction On Viral MMS: पश्चिम बंगाल को मशहूर यूट्यबर और कॉन्टेंट क्रिएटर सोफिक एसके का वायरल एमएमएम ने सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया है. सोफिक एसके का उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड संग प्राइवेट वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गया है, जिसमें दोनों ही आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के लीक होने के बाद सोफिक एसके काफी ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके कैरेक्टर की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिसके बाद अब यूट्यूबर ने अपना एक बयान जारी किया है और उन्होंने उस शख्स का खुलासा किया है जिसने ये वीडियो लीक किया है.

सोफिक ने दोस्त की बताई सारी सच्चाई

सोफिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सभी लोगों से माफी मांगी है. उन्होंने इस वीडियो में साफ किया है कि ये उनका पुराना वीडियो है और उस वक्त वह काफी अलग इंसान थे. आज के समय में वह सिर्फ अपने काम पर ध्यान देते हैं. वह काफी बदल चुके हैं. उनके मुताबिक, सोफिक के कई दोस्त हैं, जो उनकी सक्सेस से चिड़ते हैं और उसी जलन में उन्होंने यह पुराना वीडियो लीक कर दिया है. यह वीडियो उसी लड़की के फोन में बनाया हुआ था.

TRENDING NOW

यहां क्लिक करके देखें वीडियो...

दोस्त ने कैसे बनाया सोफिक का वीडियो

सोफिक ने आगे वीडियो में बताया कि एक दिन वह तीनों ही साथ थे और तब ही ये वीडियो बनाया गया था. वह उस लड़के को भाई की तरह मानते थे और इसी वजह से उस शख्स को उन दोनों के फोन का पासवर्ड पता था. उन्होंने मजाक-मजाक में फोन उसे दे दिया था और उसने बिना बताए वो वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. सोफिक का आरोप है कि वह दोस्त बाद में उन्हें ब्लैकमेल भी करने लगा था और इसी वजह से सोफिक ने उससे सारे रिश्ते तोड़ दिए थे. दोस्त को यही बात बुरी लगी और उसने ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोफिक का कहना है कि वह उस लड़के को भाई जैसा मानता था. वह उसका धोखा कभी नहीं भूल पाएंगे. सोफिक ने अपनी बात का सबूत भी दिया है.

सोफिक ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

हालांकि, सोफिक ने आखिर में माना कि यह उनकी गलती थी. उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि ये मेरी गलती है कि मैंने प्राइवेट वीडियो बनाया ही क्यों. मेरे पास ये क्लिप कभी नहीं थी. मुझे माफ कर दीजिए.