Smriti Mandhana को मनचाहे प्यार Palash Muchchal ने दिया धोखा? सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं स्क्रीनशॉट्स की तस्वीरें

Palash Muchchal Cheating: इंडियन क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी टल गई है, जिसकी वजह स्मृति के पिता की खराब तबीयत बताई जा रही है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स की स्क्रीन शॉट्स वायरल हो रहीं हैं, आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

By: Masummba Chaurasia  |  Published: November 25, 2025 2:30 PM IST

Smriti Mandhana को मनचाहे प्यार Palash Muchchal ने दिया धोखा? सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं स्क्रीनशॉट्स की तस्वीरें

Smriti Mandhana Palash Muchchal Wedding Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को सांगली में होनी थी, लेकिन ठीक शादी से पहले ऐसा कुछ हुआ कि पूरी शादी ही रुक गई. बताया जा रहा है, स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को चेस्ट में पेन हुआ जो हार्ट अटैक जैसा ही लगा, जिसके बाद सभी रस्में तुरंत रोक दी गईं. बाद में पलाश की बहन पलक मुच्छल ने भी पुष्टि की कि शादी फिलहाल टाल दी गई है.

लेकिन असली हलचल तब मची जब सोशल मीडिया पर एक महिला ने पलाश के साथ चैट के कथित स्क्रीनशॉट्स शेयर कर दिए. ये तस्वीरें कुछ ही घंटों में वायरल हो गईं और फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई कि कहीं शादी रुकने की वजह सिर्फ हेल्थ इमरजेंसी तो नहीं थी. इन वायरल स्क्रीनशॉट्स में दावा किया जा रहा है कि पलाश उस महिला से दोस्ताना, यहां तक कि थोड़ा फ्लर्टी अंदाज में बातें कर रहे हैं.

TRENDING NOW

चैट में स्विमिंग, स्पा सेशन और सुबह-सुबह वर्सोवा बीच पर मिलने तक की बातें नजर आईं. इसके बाद तुरंत सोशल मीडिया पर पलाश का क्रिटिसिज्म शुरू हो गया. हालांकि, यह साफ बताया गया है कि इन स्क्रीनशॉट्स की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए इन दावों को अफवाह मानकर ही देखा जा रहा है.

इसी बीच फैंस ने एक और चीज नोटिस की, स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम से प्रपोजल वीडियो और शादी से जुड़े सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. बस फिर क्या था, लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि मामला सिर्फ खराब तबीयत का नहीं, बल्कि रिश्ते में किसी बड़ी दरार का हो सकता है.

उधर, पलक मुच्छल ने फैंस से अपील की है कि इस समय दोनों परिवारों को शांति से रहने दिया जाए. उन्होंने बताया कि स्मृति के पिता की तबीयत में सुधार आने तक शादी आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. फिलहाल, फैंस यही जानना चाहते हैं कि क्या यह पूरा मसला सिर्फ एक मेडिकल इमरजेंसी था या फिर पर्दे के पीछे कुछ और ही चल रहा है? असली सच क्या है, ये तो समय ही बताएगा, लेकिन इतना तय है कि मंधाना-पलाश शादी अब बॉलीवुड और क्रिकेट दोनों दुनिया की सबसे चर्चित घटनाओं में शामिल हो गई है.