बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के फिनाले में अब बस कुछ घंटों का समय ही बचा है. ऐसे में पांचों फाइनलिस्ट गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), प्रणीत मोरे, अमाल मलिक, फरहाना और तान्या मित्तल (Tanya Mittal) अपना अपना गेम खेलने में लगे हुए हैं. वहीं शहबाज बादेशा बिग बॉस 19 के घर से बाहर आने के बाद से ही मौज कर रहे हैं. पहले तो शहबाज बादेशा ने बिग बॉस 19 के घर के लोगों की जमाने के सामने पोल खोली. जिसके बाद अपनी पुरानी जिंदगी में वापस लौटने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में शहबाज बादेशा अपन गर्लफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर निकले थे. इस दौरान शहबाज बादेशा अपने पुराने दोस्त मृदुल तिवारी से टकरा गए. इतना ही नहीं इस दौरान शहबाज बादेशा इस दौरान शहनाज गिल के साथ भी पोज देते नजर आए.
अपनी गर्लफ्रेंड संग पोज देते दिखे शहबाज बादेशा
शहबाज बादेशा ने मौका मिलते ही मीडिया के साथ भी खूब मस्ती की. शहनाज गिल भी शहबाज बादेशा और अपनी होने वाली भाभी के साथ धमाल मचाती नजर आईं. भाई बहन की इस जोड़ी को देखकर फैंस का दिल भी खुश हो गया है. फैंस कह रहे हैं कि शहबाज बादेशा और शहनाज गिल साथ में कमाल लगते हैं. शहनाज गिल बर्गंडी कलर के आउटफिट में कमाल लग रही थीं. वहीं शहबाज की गर्लफ्रेंड के अंदाज से भी लोग नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
शहनाज गिल को देखकर फैंस ने कही ये बात
व्हाइट लुक में शहबाज ने भी मीडिया के आगे खूब पोज दिए. यही वजह है जो अब शहबाज और शहनाज गिल की ये तस्वीरें और वीडियोज तेजी से वायरल हो रही हैं. शहनाज गिल को एक जमाने के बाद फैंस ने इस तरह से खिलखिलाते हुए देखा है. यही वजह है जो फैंस एक बार फिर से पुरानी शहनाज गिल को मिस कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि शहनाज गिल को इसी तरह से हंसते मुस्कुराते हुए रहना चाहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates