Dhurandhar X Review: Ranveer Singh का खूंखार अंदाज देखकर थमीं फैंस की सांसें, थिएटर में मचा बवाल
Ranveer Singh Sanjay Dutt Akshaye Khanna Arjun Rampal R Madhavan Film Dhurandhar X Review: रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. चलिए जानते हैं कि ये फिल्म लोगों को कितनी पसंद आ रही है.
रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल की मच अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' रिलीज हो चुकी है. रिलीज होते ही इस फिल्म ने धमाल मचा दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस जमकर इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. फैंस काफी समय से निर्देशक आदित्य धर की इस स्पाई थ्रिलर फिल्म का इंतजार कर रहे थे. फिल्म के एडवांस बुकिंग ने ही साफ कर दिया था कि लोग इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. अब सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल की फिल्म को लेकर फैंस लगतार कमेंट कर रहे हैं. फिल्म 'धुरंधर' के बारे में बात करते हुए एक फैन ने लिखा, ये एक पैसा वसूल फिल्म है.
रणवीर सिंह की बजाय इन सितारों को मिल रही है वाहवाही
रणवीर सिंह ने फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है. फिल्म का एक्शन, स्टोरीलाइन जबरदस्त है. फिल्म में बेहतरीन डायरेक्शन देखने को मिला. फिल्म के गाने भी कमाल है. मुझे लगता है कि एक बार तो ये फिल्म सिनेमाघरों में देखी ही जानी चाहिए. एक फैन ने आरमाधवन की तारीफ करते हुए लिखा, आर माधवन एक जबरदस्त एक्टर हैं. फिल्म में उनका सीक्वेंस देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए. बाकी लोग भी रणवीर सिंह की बजाय आर माधवन की तारीफ करते दिखे, एक दूसरे यूजर ने लिखा, आर माधवन का पहला सीन देखते ही मैं तो बिक गया.
संजय दत्त और आर मधवन लूट ले गए लाइमलाइट
बॉलीवुड में आर माधवन जैसा कोई भी स्टार नहीं है. वहीं कुछ लोग संजय दत्त की एंट्री पर फिदा हो गए. एक फैन ने लिखा, संजय दत्त की दमदार एंट्री ने मेरा तो दिल ही जीत लिया. कुल मिलाकर देखा जाए तो लाख विवाद होने के बाद भी लोग रणवीर सिंह और उनकी इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं. माना जा सकता है कि विवाद होने के बाद भी लोगों की दिलचस्पी धुरंधर में बनी हुई है. ऐसे में आने वाले समय में धुरंधर की कमाई में तेजी देखने को मिल सकती है.
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।