Deepika Padukone Reaction On Dhurandhar: रणवीर सिंह की मेगा बजट फिल्म 'धुरंधर' आज (5 दिसंबर) थिएटर्स में रिलीज हो गई है और फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है, लेकिन इस हाइप के बीच जिस रिएक्शन ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है, वह है रणवीर की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं. फिल्म रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद दीपिका ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी.
दीपिका ने दिया रणवीर की फिल्म पर रिएक्शन
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर 'धुरंधर' से रणवीर की एक जबरदस्त तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'धुरंधर देख चुकी हूं... 3 घंटे 24 मिनट की इस फिल्म का हर सीन देखने लायक है. अपना भला कीजिए और थिएटर्स जाकर फिल्म देखिए.' इतना ही नहीं, उन्होंने रणवीर की तारीफ करते हुए आगे लिखा- 'तुम पर बहुत गर्व है रणवीर. फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को मुबारकबाद.'
TRENDING NOW
दीपिका की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
दीपिका की ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कपल के फैंस उनके इस प्यारे सपोर्ट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा कि दीपिका का रिव्यू देखने के बाद अब वह फिल्म जरूर देखने जाएंगे. फिल्म में रणवीर सिंह एक स्पाई एजेंट के रोल में नजर आ रहे हैं, और उनका यह एक्शन-पैक्ड अवतार दर्शकों को खूब भा रहा है. एक्शन सीक्वेंसेज, हाई-ऑक्टेन स्टंट और रणवीर की स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिव्यू की बाढ़ आ गई है.
लोगों को पसंद आया रणवीर का स्पाई अवतार
फिल्म में अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर. माधवन और अक्षय खन्ना भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. सभी के रोल और परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है. साथ ही डायरेक्टर आदित्य धर के डायरेक्शन को भी खूब सराहना मिल रही है.
280 करोड़ का दांव, क्या चलेगी फिल्म?
'धुरंधर' लगभग 280 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. ऐसे में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करना मेकर्स के लिए बेहद जरूरी है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
