Dhurandhar Review: कैसी है Ranveer Singh की धुरंधर, पैसा वसूल या बर्बाद? क्लाइमेक्स में छुपा है सबसे बड़ा सस्पेंस
Dhurandhar Review: आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर मूवी धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. तो चलिए जानते है कैसी है ये फिल्म और क्या है इसके बेस्ट सीन्स.
Dhurandhar Review: एक्शन फिल्मों के लिए जाने जानें वाले बॉलीवुड डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) के डायरेक्शन भी बनी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर मच अवेटेड मूवी धुरंधर (Dhurandhar) का सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा बज बना हुआ था। ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही फैंस इसके रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब जाकर खत्म हुआ। आदित्य धर की ये मल्टी स्टारर फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अगर आप भी इस मूवी (Dhurandhar Review In Hindi) को देखना जा रहे हैं तो उससे पहले आइए जानते है क्या ये पैसा वसूल है या वेस्ट....
Dhurandhar की स्टारकस्ट
आदित्य धर की मच अवेटेड स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर कराची पुलिस के दिवंगत एनकाउंटर स्पेशलिस्ट चौधरी असलम के जीवन पर आधारित है. जिसका आदित्या धर ने न सिर्फ डायरेक्शन किया है बल्कि इस लिखा और प्रोड्यूस भी किया है और साथ उन्होंने इस फिल्म में बॉलीवुड के 5 धुरंधर सितारों को भी कास्ट किया है, जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh), संजय दत्त (Sanjay Dutt), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
कैसे होता है Dhurandhar का जन्म?
फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है, पाकिस्तान के आतंकी साजिशों से जिसमें पहले साल 1999 में हुए प्लेन हाईजैक और फिर साल 2001 में भारतीय संसद पर हुए अटैक को दिखाया जाता है, जिसके बाद आर माधवन यानी आई बी चीफ अजय सान्याल के दिल और दिमाग में आतंकवाद की जड़ खोदने और आतंकियों को सबक सिखाने का फितूर सवार हो जाता है, जो 'धुरंधर' (Dhurandhar) यानी हमजा अली मजारी को जन्म देता है. यही से शुरू होती है 'धुरंधर' की कहानी, जिसका मकसद पाकिस्तान के आतंकी इरादों को अंदर से खोखला करने का होता है.
फिल्म में हमजा अली मजारी यानी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की एंट्री के बाद मेकर्स ने एक-एक करके भी किरदारों से रूबरू करवाया है. फिल्म में एक-एक करके सभी कैरेक्टर्स की परतें खुलती हैं. जिससे दर्शकों कही भी फिल्म को या कैरेक्टर को समझने में कोई परेशानी नहीं होती, 'धुरंधर' यानी रणवीर सिंह की एंट्री के बाद अक्षय खन्ना की एंट्री होती है, जो रहमान डकैत के किरदार में नजर आ रहे हैं. आतंकवाद की जड़ तक पहुंचने के लिए हमजा पहले रहमान डकैत का दिल और विश्वास दोनों जीतता है, जिसके बाद फिल्म में एंट्री होती है आईएसआई के मेजर इकबाल (अर्जुन रामपाल) की. इन सभी की एंट्री बेहद शानदार होती है, जिसपर दर्शक सीटियां और तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाते. लेकिन असल एंट्री तो अभी बाकी है.
लास्ट में उसकी एंट्री होती है, जिसके एनकाउंटर पर यह फिल्म आधारित है यानी एसपी चौधरी असलम खान की, जिसका किरदार संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने निभाया है उनकी एंट्री ही नहीं बल्कि, उनकी एक्टिंग जबरदस्त है. चौधरी असलम खान और ल्यारी यानी रहमान डकैत की पुरानी दुश्मनी होती है और ऐसे में चौधरी असलम खान डकैत को मारने की जिम्मेदारी लेता है. लेकिन क्या वह ऐसा कर पाता है या नहीं इसे देखने के लिए आपको थिएटर का रुख करना पड़ेगा.
कैसी है बॉलीवुड के 5 धुरंधरों की एक्टिंग?
वहीं अगर बात करें बॉलीवुड के 5 धुरंधरों की एक्टिंग की तो वह कमाल की है. आई बी चीफ अजय सान्याल के किरदार को आर माधवन ने बखूबी निभाया है. रणवीर की एक्टिंग देखकर आपके मुंह से सिर्फ वाह निकलेगी मूवी में रणवीर ने वाइल्ड फायर परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. फिल्म में मुंह से ज्यादातर कम बोलने वाला हमजा अपनी परफॉर्मेंस और आंखों से बोलता है. अक्षय खन्ना ने तो इतनी शानदार अदाकारी की है कि, उन्हें देखकर असली नकली में फर्क करना मुश्किल है. अक्षय एंड तक अपने किरदार में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आते हैं. अर्जुन रामपाल और संजय दत्त की एक्टिंग भी उनके किरदारों में शानदार है. वहीं अगर बात करें सारा अर्जुन की तो, उन्होंने भी अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. वो जितनी खूबसूरत हैं उनकी अच्छी एक्टिंग भी की है. हालांकि, रणवीर के साथ उनकी केमिस्ट्री मुझे कुछ खास नहीं लगी. शायद उनकी उम्र का फासला उनकी केमिस्ट्री को फीका कर गया. हालांकि, इस फिल्म को देखकर आपको कभी रोना आएगा, तो कभी कभी तो कभी आपकी आंते बाहर निकल आएगी.
फिल्म का फर्स्ट हाफ जहां आपको एक-एक कैरेक्टर से रूबरू करवाता है वहीं सेकंड हाफ में आपको रणवीर सिंह का एक्शन और स्पाई और देखने को मिलता है. फिल्में में 26/11, पार्लियामेंट अटैक और कैसे देश में नकली नोट आते हैं. इंडिया में जो भी टेरर अटैक हुए हैं सबके बारे में इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है. खासकर 26/11 यह मूवी का हाई प्वॉइंट है, जो रहमान की मौत का वजह भी बनता है.
Dhurandhar में क्या नहीं आएगा पसंद?
अगर आप थोड़ा सॉफ्ट हार्टेड हैं, तो फिल्म में दिखाए गए कुछ सीन्स आपको पसंद नहीं आएंगे या विचलित कर सकते हैं. जैसे स्टारटिंग में प्लेन हाईजैक सीन में एक व्यक्ति का गला काटते हुए दिखाई देना, रहमान डकैत का अपने पिता की हत्या करने वाला सीन और सबसे दिल दहला देने वाला मंजर हो होता है, जब आईएसआई मेजर इकबाल एक भारतीय एजेंट को टॉर्चर करता है. ऐसे ही कई सीन्स हैं, जिन्हें देखकर आपकी आंते बाहर जाएंगी या अगर आप ऐसे दृश्य नहीं देख सकते तो आप विचलित हो सकते हैं. मूवी में गालियां भी भर-भरकर हैं लेकिन उन्हें म्यूट कर दिया गया है.
Dhurandhar के बेस्ट डायलॉग
वहीं अगर बात करें धुरंधर के बेस्ट डायलॉग कि, तो अगर मैं अपनी बात करूं तो दो ऐसे डायलॉग थे, जो मेरे दिल को छू गए.
क्लाइमेक्स में छुपा है सस्पेंस
3 घंटे 34 मिनट की इस मूवी को देखते हुए शुरू से लेकर एंड तक हम सभी को यही लगता है कि, रणवीर सिंह किसी भारतीय खुफिया एजेंसी जैसे IB, RAW, NIA या DIA का हिस्सा होंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता. हमजा यानी रणवीर सिंह भारत के लिए काम जरूर करता है, लेकिन वह किसी खुफिया एजेंसी का हिस्सा नहीं होता है, जिसका राज क्लाइमेक्स में खुलता है साथ ही हमजा का असली नाम क्या है यह भी आपको क्लाइमेक्स में ही पता चलेगा.
निष्कर्ष
आदित्य धर की यह फिल्म बोल्ड, एक्शन, सस्पेंस और कहीं-कहीं हल्की रोमांस वाली होने के साथ काफी लंबी है. लेकिन जब इसे देखना शुरू करेंगे, तो यह आपको सीट से उठने नहीं देगी. इसकी कहानी रणवीर की एक्टिंग और एक के बाद एक खुलती परतें आपको अंत तक बोर नहीं होने देगी. अगर कम शब्दों में कहें तो, फुल पैसा वसूल फिल्म है बाकी आपको इसका पूरा मजा लेना है, तो थिएटर जाना पड़ेगा.
फिल्म : धुरंधर
निर्देशक : आदित्य धर
कास्ट : रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, गौरव गेरा, सारा अर्जुन
रेटिंग : 4
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।