नेत्रा मंटेना-वामसी गड़ीराजू की ग्रैंड वेडिंग में जमकर नाचीं माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही के बेली डांस ने लूटी महफिल

Udaipur Grand Wedding Viral Videos: नेत्रा मंटेना और वामसी गड़ीराजू की शाही शादी उदयपुर में हो रही है. इस ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स परफॉर्मेंस दे रहे हैं.

By: Shashikant Mishra  |  Published: November 23, 2025 11:34 AM IST

नेत्रा मंटेना-वामसी गड़ीराजू की ग्रैंड वेडिंग में जमकर नाचीं माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही के बेली डांस ने लूटी महफिल

उदयपुर में इन दिनों ग्रैंड वेडिंग हो रही है और बॉलीवुड के तमाम स्टार्स इसमें अपनी उपस्थिति से चार चांद लगा रहे हैं. उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना और पद्मा मंटेना अपनी बेटी नेत्रा मंटेना (Netra Mantena) की शादी वामसी गड़ीराजू (Vamsi Gadiraju) साथ हो रही है. इस शाही शादी के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फिल्मी दुनिया से जुड़े तमाम सितारों ने इस वेडिंग को बहुत ज्यादा ग्रैंड बना दिया है. नेत्रा मंटेना और वामसी गड़ीराजू की शादी के फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने पूरी महफिल अपने नाम कर ली. माधुरी दीक्षित ने अलग-अलग गानों पर डांस किया तो नोरा फतेही के बेली डांस ने लोगों को दिल जीत लिया.

माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही ने दी परफॉर्मेंस

नेत्रा मंटेना और वामसी गड़ीराजू की शादी के फंक्शन में माधुरी दीक्षित ने अपनी फिल्म देवदास के गाने डोला रे डोला पर डांस किया. इसके अलावा उन्होंने अपनी फिल्मों के कुछ और गानों पर जमकर झूमीं. माधुरी दीक्षित ने ग्रीन कलर लहंगा और पिंक कलर का दुपट्टा लिया हुआ थ. माधुरी दीक्षित के वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और फैंस प्यारे रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, उदयपुर की इस ग्रैंड वेडिंग में मॉडल और डांसर नोरा फतेही ने अपने डांस से चार चांद लगा दिए. नोरा फतेही ने जबरदस्त बेली डांस से लोगों का मन मोह लिया. माधुरी दीक्षित के परफॉर्मेंस के लिए यहां पर क्लिक करें. नोरा फतेही के बेली डांस के लिए यहां पर क्लिक करें.

TRENDING NOW

ये स्टार्स कर चुके हैं परफॉर्म

नेत्रा मंटेना और वामसी गड़ीराजू के मेहंदी फंक्शन में माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही ने चार चांद लगाए. वहींं, संगीत सेरेमनी में रणवीर सिंह, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, शाहिद कपूर, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस ने अपने परफॉर्मेंस लोगों को एंटरटेन किया था. इस शाही शादी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शामिल हुए थे. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.