Bigg boss 19: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के सेट पर इस बार दर्शकों को एक ऐसा सुनहरा पल देखने को मिला, जिसने पूरे सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित जब शो के वीकेंड का वार एपिसोड के लिए सलमान खान से मिलने पहुंचीं, तो उनकी जोड़ी को देखकर फैंस को उनकी आइकॉनिक फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के 'प्रेम' और 'निशा' की याद आ गई.
प्रेम और निशा की केमिस्ट्री ने मचाया तहलका
माधुरी दीक्षित अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस 19' के सेट पर पहुंची थीं. जैसे ही दोनों सुपरस्टार्स ने एक साथ कैमरे के सामने बातचीत शुरू की, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सलमान खान और माधुरी दीक्षित को इतने सालों बाद एक मंच पर साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, जो 'हम आपके हैं कौन' में 'प्रेम' और 'निशा' के रूप में मशहूर हुई थी, एक बार फिर ताजा हो गई.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
सलमान-मधुरी की बातचीत और मस्ती
दोनों ने मंच पर थोड़ी देर मस्ती मजाक किया और कुछ पुरानी यादें ताजा कीं. सलमान खान ने हमेशा की तरह माधुरी की सुंदरता और उनकी मुस्कान की तारीफ की, जिसे सुनकर माधुरी भी शरमा गईं. सेट से उनकी तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. फैंस ने इन तस्वीरों को 'कपल गोल्स' और 'बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी' का टैग देना शुरू कर दिया.
फैंस ऐसे दे रहे अपना रिएक्शन
कई यूजर्स ने कमेंट किया कि उन्हें इन दोनों को एक साथ किसी फिल्म में फिर से देखना है. एक फैन ने लिखा- 'इन्हें देखकर पुराने दिन याद आ गए' किसी ने लिखा- 'लग ही नहीं रहा कि इतने साल बीत गए हैं' तो किसी ने लिखा- 'एक बार फिर इस जोड़ी को कास्ट करो.' बहरहाल, सलमान खान के इस रियेलिटी के मंच पर इन दोनों सितारों का एक साथ मौजूद होना दर्शकों के लिए किसी खास पल से कम नहीं रहा.
Subscribe Now
Enroll for our free updates