Akshay Kumar With Devendra Fadnavis: 7 अक्टूबर 2025 मंगलवार को मीडिया और मनोरंजन जगत के वार्षिक सम्मेलन एफसीसीआई फ्रेम्स 2025 (FICCI Frames 2025) समारोह का शानदार उद्घाटन हुआ. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी शिरकत की, जहां बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने दिलचस्प और हल्के-फुल्के अंदाज में उनका इंटरव्यू लिया. बातचीत के दौरान, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सीएम फडणवीस से एक सीधा सवाल पूछा, जिसका जवाब अब सुर्खियों में है.
कौन है राजनीति का असली हीरो?
इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सीएम फडणवीस से पूछा, 'हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई रील हीरो दिखते हैं. आप राजनीति में किसे रियल हीरो मानते हैं?' इसके जवाब में सीएम फडणवीस ने बिना देर किए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया. उन्होंने कहा कि भारत के पूरे राजनीतिक इतिहास में वह PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को एक असली नायक के रूप में देखते हैं. फडणवीस ने पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम ने जो कहा, वह करके दिखाया है.
TRENDING NOW
'25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला बाहर'
सीएम फडणवीस ने अपनी बात के साथ तर्क दिया. उन्होंने कहा, 'गरीबी हटाओ' के नारे तो हमेशा लगते थे, लेकिन पीएम मोदी (PM Modi) ने 10 सालों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला. भारत 'नाजुक 5 अर्थव्यवस्थाओं' से निकलकर शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है.
'अब हम सही रास्ते पर बढ़ रहे हैं'
इंटरव्यू के दौरान मुख्यमंत्री फडणवीस ने आगे कहा कि आज चाहे वह रक्षा निर्माण हो या तकनीक, हर क्षेत्र में भारत दुनिया के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहा है. उन्होंने कहा, 'हमने हमेशा हमारी महानता की कहानियां सुनी हैं, लेकिन किसी ने यह कभी नहीं बताया कि हम कब महान बनेंगे.' उन्होंने जोर देकर कहा कि, अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम जानते हैं कि हम सही रास्ते पर हैं और हमारे पास विकसित भारत 2047 की स्पष्ट छवि है.
#WATCH | In conversation with actor Akshay Kumar, at 'FICCI Frames 2025', Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "In the entire political history of India, I see PM Narendra Modi as a real hero. He has walked the talk. 'Gareebi hatao' slogans were always raised but PM Modi… pic.twitter.com/Azj42DqRuE
— ANI (@ANI) October 7, 2025
इस दो दिवसीय एफसीसीआई फ्रेम्स कार्यक्रम में अक्षय कुमार के अलावा एक्टर आयुष्मान खुराना भी पहुंचे, जहां उन्होंने अपने करियर और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर खुलकर बात की.
Subscribe Now
Enroll for our free updates