गोवर्धन असरानी के निधन से दुखी हुए पीएम मोदी, अक्षय कुमार ने इमोशनल होते हुए लिखा- 'एक हफ्ते पहले ही...'

Govardhan Asrani Death: सिनेमा की दुनिया में अपनी एक्टिंग से खास पहचान बनाने वाले गोवर्धन असरानी का निधन हो गया है. पीएम मोदी समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने एक्टर के निधन पर दुख जताया है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: October 21, 2025 1:18 PM IST

गोवर्धन असरानी के निधन से दुखी हुए पीएम मोदी, अक्षय कुमार ने इमोशनल होते हुए लिखा- 'एक हफ्ते पहले ही...'

फिल्म 'शोले' का डायलॉग 'हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं' कोई कैसे भूल सकता है. दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी (Govardhan Asrani) की आवाज में ये शब्द 50 साल बाद भी लोगों के जेहन में ताजा है. ये डायलॉग बोलने वाले गोवर्धन असरानी की आवाज अब खामोश हो गई है.दिवाली के दिन 84 साल की उम्र में अभिनेता ने आखिरी सांस ली. गोवर्धन असरानी के निधन से उनके तमाम चाहने वाले गमगीन हैं और सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गोवर्धन असरानी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए एक पोस्ट किया है. वहीं, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने को-स्टार के निधन पर भावुक हो गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्त किया दुख

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, 'श्री गोवर्धन असरानी जी के निधन से गहरा दुख हुआ. एक टैलेंटेड एंटरटेनर और वर्सेटाइल आर्टिस्ट जिन्होंने पीढ़ियों से लोगों का मनोरंजन किया. उन्होंने अपने कभी ना भूल पाने वाली परफॉर्मेंस के जरिए तमाम लोगों के जीवन में खुशियां बिखेरी. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनकी फैमिली और फैंस के प्रति मेरी संवेदना. ओम शांति.'

TRENDING NOW

असरानी के निधन से निशब्द हुए अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने गोवर्धन असरानी के साथ की एक तस्वीर एक्स पर शेयर की है. इसके साथ लिखा है, 'असरानी जी के निधन से मैं निशब्द हूं. एक हफ्त पहले ही फिल्म हैवान की शूटिंग के दौरान हमारी मुलाकात हुई थी. बहुत प्यारे इंसान थे. उनकी कॉमिक टाइम का कोई जवाब नहीं था. हमारी कल्ट फिल्में हेरा फेरी से लेकर भागम भाग, दे दना दना, वेलकम तक और हमारी आने वाली फिल्में जैसे भूत बंगला और हैवान जैसे इन सभी प्रोजेक्ट में काम करके उनसे काफी कुछ सीखा था. उनका जाना हमारी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है. असरानी सर, आपने हमें हंसी के लाखों कारण दिए. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.' ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.