Dharmendra Death: धर्मेंद्र के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, बोल- 'एक युग का अंत...'

Dharmendra Death News: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के निधन पर सिर्फ बॉलीवुड के सितारे ही नहीं बल्कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दी.

By: Sadhna Mishra  |  Published: November 24, 2025 3:17 PM IST

Dharmendra Death: धर्मेंद्र के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, बोल- 'एक युग का अंत...'

PM Modi Tribute On Death Of Dharmendra: बॉलीवुड के ही-मैन और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन से सिर्फ फिल्म जगत में ही नहीं बल्कि, पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. 89 साल की उम्र में 24 नवंबर 2025 दिन सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस (Dharmendra Death) ली. सिनेमा जगत की इस अपूरणीय क्षति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है.

'भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत'- PM Modi

बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी दिग्गज अभिनेता के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'धर्मेंद्र जी के जाने से भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है. वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, एक जबरदस्त एक्टर थे, जिन्होंने अपने हर रोल में चार्म और गहराई लाई. जिस तरह से उन्होंने अलग-अलग रोल किए, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ.'

TRENDING NOW

Dharmendra की मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कही ये बात

पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'धर्मेंद्र (Dharmendra) जी अपनी सादगी, विनम्रता और प्यार के लिए भी उतने ही जाने जाते थे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार,दोस्तों और अनगिनत फैंस के साथ हैं. ओम शांति.' वहीं देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'जाने-माने एक्टर और पूर्व सांसद श्री धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है. सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक उन्होंने अपने दशकों लंबे शानदार करियर में कई यादगार परफॉर्मेंस दी.'

10 नवंबर को धर्मेंद्र की बिगड़ी थी तबीयत

आपको बता दें कि, 10 नवंबर 2025 को एक्टर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 48 घंटों में ही एक्टर को डिस्चार्ज करा कर उनके बेटे घर ले गए थे और घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा था. वहीं अब 24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र के निधन की खबर ने हर किसी की आंखें नम कर दी.