Thug life Twitter Review: Kamal Haasan की फिल्म रिलीज होते ही दो गुट में बंटा सोशल मीडिया, मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शन

Thug life Twitter Review: आज साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ रिलीज हो चुकी है. इसी बीच फैंस ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर अपना व्यू देना शुरू कर दिया है. चलिए जानते हैं कि फैंस को ये फिल्म कैसी लग रही है.

By: Shivani Duksh  |  Published: June 5, 2025 9:50 AM IST

Thug life Twitter Review: Kamal Haasan की फिल्म रिलीज होते ही दो गुट में बंटा सोशल मीडिया, मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शन

साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. आज यानी 5 जून 2025 को कमल हासन की मच अवेटेड फिल्म 'ठग लाइफ' (Thug Life) रिलीज कर दी गई है. इस फिल्म से कमल हासन को बहुत ही उम्मीदें हैं क्योंकि उनकी पहली 2 फिल्में इंडियन 2 और कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. रिलीज के बाद से ही ये फिल्म लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस पैन इंडिया फिल्म को लेकर लोग मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग ऐसे हैं जिनको फिल्म 'ठग लाइफ' बहुत पसंद आ रही है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि फिल्म 'ठग लाइफ' को बोरिंग बता रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि फिल्म 'ठग लाइफ' ने तो मणिरत्नम का नाम भी खराब कर दिया है.

एक यूजर ने फिल्म द ठग लाइफ के बारे में बात करते हुए लिखा, कमल हासन की फिल्म के फर्स्ट हाफ की एडिटिंग जबरदस्त है. हर एक सीन आपको पसंद आएगा. हालांकि इस फिल्म की कोई कहानी नहीं है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, अब मैं ये बात मानता हूं कि मणिरत्नम का कोई मुकाबला नहीं कर सकता. मैं ये बात तो दावे के साथ बोल सकता हूं कि कोई इतनी घटिया फिल्म दोबारा नहीं बना पाएगा.

TRENDING NOW

हाल ये है कि कुछ लोग तो इस फिल्म को महा फ्लॉप फिल्म तक बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग कमल हासन को देखने के लिए ही सिनेमाघर पहुंचे थे. भले ही उनको ठग लाइफ की कहानी न समझ आई हो लेकिन उको कमल हासन क परफॉर्मेंस खूब पसंद आई है. गौरतलब है कि फिल्म ठग लाइफ के लिए मणिरत्नम ने एआर रहमान के साथ हाथ मिलाया था. इस फिल्म में कमल हासन के अलावा सान्या मल्होत्रा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, तृषा कृष्‍णन, सिलंबरासन टीआर, जोजू जॉर्ज, नासर, अशोक सेलवन और अभिरामी जैसे सितारे भी इस फिल्म में नजर आए हैं. हालांकि ट्विटर पर मिल रहे फिल्म के रिव्यूज ने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया है.