साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. आज यानी 5 जून 2025 को कमल हासन की मच अवेटेड फिल्म 'ठग लाइफ' (Thug Life) रिलीज कर दी गई है. इस फिल्म से कमल हासन को बहुत ही उम्मीदें हैं क्योंकि उनकी पहली 2 फिल्में इंडियन 2 और कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. रिलीज के बाद से ही ये फिल्म लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस पैन इंडिया फिल्म को लेकर लोग मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग ऐसे हैं जिनको फिल्म 'ठग लाइफ' बहुत पसंद आ रही है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि फिल्म 'ठग लाइफ' को बोरिंग बता रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि फिल्म 'ठग लाइफ' ने तो मणिरत्नम का नाम भी खराब कर दिया है.
एक यूजर ने फिल्म द ठग लाइफ के बारे में बात करते हुए लिखा, कमल हासन की फिल्म के फर्स्ट हाफ की एडिटिंग जबरदस्त है. हर एक सीन आपको पसंद आएगा. हालांकि इस फिल्म की कोई कहानी नहीं है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, अब मैं ये बात मानता हूं कि मणिरत्नम का कोई मुकाबला नहीं कर सकता. मैं ये बात तो दावे के साथ बोल सकता हूं कि कोई इतनी घटिया फिल्म दोबारा नहीं बना पाएगा.
TRENDING NOW
There is no competition for #Maniratnam, no one can compete him in delivering back to back disasters .#ThugLife
— srikanth m (@shrikss) June 5, 2025
#Thuglife No life
— Blastpower (@TriggerVijayna) June 5, 2025
whose bright idea was to cut mutha mazhai from the film.
Editing was atrocious especially in the second half. It felt like a bigger story was missing.
— Sky (@skybebop26) June 5, 2025
Disappointed ? Yes.
I’m just seating there enjoying the screen presence of all the actors. Emotionless #ThugLife— GjR 11 (@Gajen_11) June 5, 2025
Its so bad even to the standards of overrated Mani saar. Wasted Kamal and STR.
Epdi saar oru connect eh illama oru padatha eduthurkeenga#ThugLife
— AD (@cricadharsh) June 5, 2025
हाल ये है कि कुछ लोग तो इस फिल्म को महा फ्लॉप फिल्म तक बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग कमल हासन को देखने के लिए ही सिनेमाघर पहुंचे थे. भले ही उनको ठग लाइफ की कहानी न समझ आई हो लेकिन उको कमल हासन क परफॉर्मेंस खूब पसंद आई है. गौरतलब है कि फिल्म ठग लाइफ के लिए मणिरत्नम ने एआर रहमान के साथ हाथ मिलाया था. इस फिल्म में कमल हासन के अलावा सान्या मल्होत्रा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, तृषा कृष्णन, सिलंबरासन टीआर, जोजू जॉर्ज, नासर, अशोक सेलवन और अभिरामी जैसे सितारे भी इस फिल्म में नजर आए हैं. हालांकि ट्विटर पर मिल रहे फिल्म के रिव्यूज ने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates