Maithili Thakur Songs: मैथिली ठाकुर के इन सॉन्ग्स को करोड़ों में मिले व्यूज, सिंगर ने रवि किशन संग भी किया काम

Maithili Thakur Popular Songs: मैथिली ठाकुर अपने खूबसूरत गीतों के लिए जानी जाती हैं. आइए जानते हैं कि लोक गायिका के किन सॉन्ग्स को मिलियन में व्यूज मिले हैं.

By: Shashikant Mishra  |  Published: November 14, 2025 2:26 PM IST

Maithili Thakur Songs: मैथिली ठाकुर के इन सॉन्ग्स को करोड़ों में मिले व्यूज, सिंगर ने रवि किशन संग भी किया काम

मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) अभी सिर्फ 25 साल की हैं और उन्होंने देश-विदेश में काफी नाम कमाया है. फिलहाल, मैथिली ठाकुर इस समय बिहार चुनाव इलेक्शन के रिजल्ट को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, मैथिली ठाकुर ने दरभंगा जिले की अली नगर सीट से बीजेपी की तरफ से विधानसभा का चुनाव लड़ा है. ताजा रुझानों के मुताबिक, मैथिली ठाकुर इस सीट से आगे चल रही हैं. इसी बीच आइए जानते हैं कि मैथिली ठाकुर के उन भजन के बारे में जिन्हें यूट्यूब पर कई करोड़ व्यूज मिले थे.

होली रे रसिया
मैथिली ठाकुर अपनी खूबसूरत गीतों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने सॉन्ग 'होली रे रसिया' को अपनी आवाज दी थी. इस होली के गाने में रवि किशन ने उनका साथ दिया. मैथिली ठाकुर के गाने होली के रसिया को 39 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले.

TRENDING NOW

राधे कौन से पुण्य किए तूने
मैथिली ठाकुर के भक्ति गीत काफी पसंद किया जाते हैं. उन्होंने भजन 'राधे कौन से पुण्य किए तूने' गाया था और इसे काफी प्यार मिला था. मैथिली ठाकुर के इस भजन 28 मिलियन व्यूज से ज्यादा मिले.

राम को देखकर श्री जनक नंदिनी
मैथिली ठाकुर के लोकप्रिय भजन 'राम को देखकर श्री जनक नंदिनी' को 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस भजन को कितना पसंद किया गया है.

हरि नाम नहीं तो जीना क्या
मैथिली ठाकुर ने 'हरि नाम नहीं तो जीना क्या' में अपनी प्यारी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. मैथिली ठाकुर का ये भजन इतना पसंद किया कि इसे 15 मिलियन व्यूज मिले.

आजु मिथिला नगरिया
मैथिली ठाकुर का प्यारा भजन 'आजु मिथिला नगरिया' को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ये भजन आते ही लोगों को बीच छा गया और से करीब डेढ़ मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

धनुष राम ने तोड़ा है
मैथिली ठाकुर के खूबसूरत भजन 'धनुष राम ने तोड़ा है' को 8.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. मैथिली ठाकुर की प्यारी आवाज ने उनके तमाम चाहने वाले फैंस का दिल जीत लिया था.

मैथिली ठाकुर ने विदेश में लहराया परचम

मैथिली ठाकुर ने भारत के अलावा विदेश में शोज करके लोगों का ध्यान खीचा है. मैथिली ठाकुर साल 2024 में नरेंद्र मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड दिया. मैथिली ठाकुर को शोज के दौरान उनके दोनों छोटे भाई नजर आते हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.