पहले ही चुनाव में मिली करारी हार के बाद Kheasri Lal Yadav ने किया पहला पोस्ट, कहा- 'मुद्दा तब भी उठल बा...'

Kheasri Lal Yadav: बिहार चुनाव 2025 में खेसारी लाल यादव को छपरा सीट से 7600 वोटों से करारी हार का सामना करना पड़ा. चुनाव के नतीजों की घोषणा और हार के बाद एक्टर का अब पहला बयान सामने आया है.

By: Sadhna Mishra  |  Published: November 14, 2025 11:43 PM IST

पहले ही चुनाव में मिली करारी हार के बाद Kheasri Lal Yadav ने किया पहला पोस्ट, कहा- 'मुद्दा तब भी उठल बा...'

Kheasri Lal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) में छपरा सीट से चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को बड़ा झटका लगा है. राजद (RJD) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav News) को बीजेपी प्रत्याशी छोटी कुमारी ने 7600 वोटों के अंतर से करारी शिकस्त दी है. भोजपुरिया जवार में जबरदस्त पॉपुलैरिटी के बावजूद खेसारी लाल यह सीट (Khesari Lal Yadav Political Party) नहीं बचा पाए. ऐसे में अब हार के बाद एक्टर का दर्द छलका है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने के बाद खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने पहला इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर के साथ उन्होंने कवि शिव मंगल सिंह की प्रसिद्ध कविता की कुछ पंक्तियां लिखीं, जो तुरंत ही वायरल हो गई.

TRENDING NOW

'जनता मेरे लिए सर्वोपरि'

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Post) ने पोस्ट में लिखा, 'क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, संघर्ष पथ पर जो मिला, ये भी सही वो भी सही….' खेसारी लाल यादव ने आगे जनता को सर्वोपरि बताते हुए लिखा, 'जनता मेरे लिए तब भी सर्वोपरि थी, आज भी है और हमेशा रहेगी! मुद्दा तब भी उठल बा, आगे भी उठी...जय बिहार!'

'हार जीत अपनी जगह पर...'

वहीं इसके अलावा एक्टर और सिंगर ने एक वीडियो वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में खेसारी बिहार और छपरा की जनता को प्रणाम करते हैं और फिर कहते हैं, 'हार जीत अपनी जगह पर होती है और जिंदगी से हम लोग इतना हारे हैं कि, क्या बताएं और हार कर ही यहां खड़े हैं. आप सबका प्यार और स्नेह मुझे एक बेटे की तरह मिला. वोट लेना और जीत दर्ज करना ये मेरे लिए कभी विषय रहा ही नहीं, मैं हमेशा से एक बेटे की तरह आपको लोगों के बीच में रहना चाहता था और आगे भी बेटे की ही तरह रहूंगा.'

7600 वोटों से Khesari Lal Yadav को मिली हार

एक्टर ने वीडियो में आगे बिहार के सभी लोगों को उनके प्यार और दुलार के लिए धन्यवाद दिया. बता दें कि, छपरा विधानसभा सीट पर पूरे 30 राउंड की काउंटिंग चली, जिसमें भाजपा की छोटी कुमारी को कुल 86 हजार 845 वोट मिले, जबकि खेसारी लाल यादव को 79 हजार 245 वोट ही हासिल हुए. 7 हजार 600 वोटों के अंतर से मिली यह हार भोजपुरी स्टार के राजनीतिक सफर का पहला बड़ा सबक है.