Bhabhi Meri Maa First Look Out: भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) एक बार फिर से दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं. जल्द ही एक्ट्रेस अनी अपकमिंग फिल्म से सिनेमाघरों में धमाका करने वाली है, जिसका फर्स्ट लुक शनिवार को मेकर्स ने जारी कर दिया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. पोस्टर में अंजना सिंह (Anjana Singh New Movie) इस बार घर की बड़ी के रूप में नजर आ रही हैं, जल्द ही इसका ट्रेलर भी सामने आने वाला है.
'भाभी मेरी मां' का इमोशनल फर्स्ट लुक
वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के बैनर तले बनी अंजना सिंह (Anjana Singh Movie) की फिल्म 'भाभी मेरी मां' के पोस्टर में एक्ट्रेस का बेहद ही संजीदा किरदार दिख रहा है. मेकर्स ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'फिल्म भाभी मेरी मां का फर्स्ट लुक जारी हो गया है और ट्रेलर भी जल्द ही सामने आने वाला है.' बता दें कि, यह फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा है, जिसमें रिश्तों की गहराई और भावनात्मक पहलू देखने को मिलेंगे.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
क्या है फिल्म की स्टारकास्ट?
राज किशोर प्रसाद राजू के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी सुरेंद्र और विवेक मिश्रा ने लिखीहै. वहीं अगर बात करें 'भाभी मेरी मां' के स्टारकास्ट की तो, इसमें अंजना सिंह (Anjana Singh) के साथ-साथ गौरव झा, अपर्णा मलिक, सुशील सिंह और माया यादव जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
Anjana Singh की अपकमिंग फिल्में
आपको बता दें कि, अंजना सिंह भोजपुरी सिनेमा की एक जानी-मानी हस्ती हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और गानों से एक खास पहचान बनाई है. फैंस उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में उनकी कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें 'छोटकी दीदी बड़की दीदी' और 'मासूम हाउसवाइफ' शामिल हैं. वहीं उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट भी लंबी है, जिनमें 'बेलन वाली बहू', 'चटोरी बहू-2' और 'महिमा गायत्री मां की' शामिल है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates