Bigg Boss 19 से बाहर आते ही Neelam Giri ने दिखाया सबसे हॉट लुक! 'सूट में लागब ऐश्वर्या' से मचा रही तहलका

Neelam Giri: भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस नीलम गिरी पिछले कुछ दिनों से 'बिग बॉस 19' में दर्शकों का मनोरंजन कर रही थीं, लेकिन अब वो शो से बाहर हो चुकी हैं और बाहर आते ही उन्होंने अपने नए गाने से तहलका मचा दिया है.

By: Sadhna Mishra  |  Published: November 18, 2025 11:54 PM IST

Bigg Boss 19 से बाहर आते ही Neelam Giri ने दिखाया सबसे हॉट लुक! 'सूट में लागब ऐश्वर्या' से मचा रही तहलका

Neelam Giri New Song Suit Mein Lagab Aishwarya:

भोजपुरी सिनेमा की तेजी से उभरती एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam Giri) भले ही Bigg Boss 19 के घर से बेघर हो चुकी हैं, लेकिन उनकी पहचान अब बड़े लेवल की हो गई है. जिसका ताजा सबूत उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग और घर से बाहर आते ही काम है. वहीं, बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर का सफर खत्म होते ही एक्ट्रेस ने साबित कर दिया कि, वह टाइम बर्बाद नहीं करना चाहती हैं और तुरंत अपने काम पर फोकस कर रही हैं. अपनी बढ़ी हुई पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए वह एक के बाद एक कमाल के सरप्राइजेज फैंस के लिए लेकर आ रही हैं.

TRENDING NOW

नए गाने से तहलका मचा रही हैं Neelam Giri

वहीं, इसी बीच नीलम गिरी का लेटेस्ट गाना 'सूट में लागब ऐश्वर्या' इंटरनेट पर आग लगा रहा है. 17 नवंबर 2025 को रिलीज हुआ ये गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को मशहूर सिंगर शिल्पी राज ने अपनी दमदार आवाद दी हैं, जबकि, वीडियो में नीलम गिरी के साथ सुपरस्टार प्रवेश लाल यादल नजर आ रहे हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी कमाल की लग रही है कि, लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. कमाल की बात ये है कि, प्रवेश लाल यादव केवल गाने में एक्ट ही नही कर रहे, बल्कि उन्होंने इसकी रिकॉर्डिंग में भी आवाज दी है और इसे प्रोड्यूस भी किया है.

बड़े पर्दे पर दिखेगी इमोशनल कहानी

अगर आप भी नीलम गिरी के फैन हैं, तो इस गाने के अलावा आपके लिए एक और बड़ी खबर है. दरअसल, इस गाने के अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म 'मनमोहनी' भी आने वाली है, जिसका कुछ समय पहले ट्रेलर रिलीज किया था और तभी से ही इस मूवी को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है. बता दें कि, राज कुमार के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म काफी इमोशनल एंगल पर बनाई गई है.

क्या है फिल्म की कहानी?

नीलम गिरी (Neelam Giri Movie) की 'मनमोहनी' में एक ऐसी लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जो अपने परिवार के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती है. यह फिल्म समाज की बुराइयों और मजबूरियों से पर्दा हटाती है, जिससे साफ है कि, नीलम गिरी ग्लैमर के साथ-साथ गंभीर विषयों पर भी कर रही हैं.